गोरखपुर: होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने, जनता को बेहतरीन माहौल देने और लॉ एंड आर्डर पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित करने के बाद गुरुवार को गोरखपुर में होली के एक दिन बाद यानी की गुरुवार को पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने मिलकर होली खेली. रंगोत्सव के इस पर्व पर छोटे बड़े सभी के बीच दूरियां खत्म हुई. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने इस त्योहार का आनंद लिया और बधाई दिया. जिले में हर्षोल्लास के साथ पुलिस के जवानों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सकुशल होली त्योहार को संपन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था. इसी बीच सीएम योगी की मौजूदगी और उनका खुद रंगोत्सव के जुलूस में शामिल होना पुलिस के लिए बड़ी कसरत थी. इस सब अभियान से निपटने के बाद पुलिस के जवानों ने जो होली खेली उसमें पूरा धूम धड़ाम और मस्ती नजर आया.
गुरुवार को गोरखपुर के समस्त थानो, कैंट, कोतवाली, तिवारीपुर, गोरखनाथ, राजघाट, शाहपुर, रामगढ़ ताल, चिलुआताल, पिपराइच ,पीपीगंज, कैंपियरगंज, चौरी चौरा, बड़हलगंज, खजनी, उरुवा,बेलधाट, गोला, हरपुर बुदहट, सहजनवा, गीडा, झगहा सहित समस्त थानों में पुलिस जवानों ने रंगो के महापर्व होली बड़े ही धूमधाम से मनाया. रंगों के महापर्व होली और धूलंडी का त्योहार गोरखपुर जिले में बड़े ही धूमधाम से शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद गुरुवार को पुलिस के जवानों ने होली का त्योहार थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देकर होली का जश्न मनाया. मस्ती में डूबे दिखे पुलिस जवान एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया. इस दौरान संगीत की धुन पर ये लोग खूब नाचे. विभिन्न थानों के जवानों ने होली का आनंद लिया. दोपहर के बाद थानों के आसपास पुलिसकर्मी होली खेलते दिखे.
बता दें कि बुधवार को जहां पूरे शहर के लोग रंग गुलाल खेलने में व्यस्त थे. वहीं, पुलिस के जवान इस दौरान व्यवस्था बना रहे थे. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करते दिखाई दिए. इन लोगों ने हुड़दंग मचाने वालों को कंट्रोल किया. वहीं, गुरुवार का दिन पुलिस जवानों ने होली के नाम रखा और पूरा दिन जमकर होली खेली.
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की देवी-देवताओं की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा