गोरखपुर: आबकारी विभाग की पुलिस ने कार्रवाई के दौरान राजघाट थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है. कार्रवाई के दौरान 2 युवकों और एक महिला को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है
700 लीटर कच्ची शराब बरामद की
राजघाट थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी के पास हरबर्ट बंधा पर आबकारी विभाग की पुलिस ने दबिश दी थी. कार्रवाई के दौरान 700 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. हरबर्ट बंधा के पास कच्ची शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था. शराब बनाने वाले कच्ची शराब को पॉलिथीन में पैक कर बेच रहे थे. स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. आबकारी विभाग की पुलिस ने तीन लोगों को मौके से हिरासत में लिया है.
ये आरोपी मौके से पकड़े गए
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जानकी देवी, जितेंद्र, और वीरू के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की है. कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार मिश्रा, अरविंद सिंह और पुलिस उपनिरीक्षक अवधेश मिश्रा ने संयुक्त कार्रवाई की.
आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लगातार कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में स्थानीय पुलिस की मदद से विभिन्न स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है.