गोरखपुर: जिले में रेलवे बस स्टेशन पर बसों को कतारबद्ध खड़ा कराने के प्रयास में पुलिस निरंतर मनमानी पर उतारू है. इसका नतीजा मंगलवार को आखिरकार सामने आ ही गया. जब एक दारोगा ने रोडवेज बस ड्राइवर को पीट दिया. जिससे उसका हाथ टूट गया. जबकि, यह बस ड्राइवर अपनी बस को डिपो के अंदर खड़ी करने के लिए ले जा रहा था. फिर क्या था, इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद सभी बस ड्राइवर और कंडक्टरों ने इकट्ठा होकर आंदोलन कर सड़क को घंटो जाम कर दिया. इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. इस हंगामा की खबर कैंट पुलिस से लेकर रोडवेज के बड़े अधिकारियों तक पहुंची. इसके बाद सभी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस हंगामें को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन, बस ड्राइवर और कंडक्टर बिना कार्रवाई के अपना प्रदर्शन समाप्त करने वाले नहीं थे. जब सीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब करीब 2 घंटे बाद माने. वहीं, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया .
पुलिस की गुंडागर्दी रोडवेज कर्मी नहीं करेंगे बर्दाश्त: रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही घायल चालक को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए. कर्मचारियों ने कहा कि हमारी मांगें जब तक नहीं मानी जाएंगी, तब तक हम बसों का संचालक नहीं करेंगे. रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पुलिस वाले प्राइवेट गाड़ियों में सवारी जबरदस्ती भरवाते हैं. जब कोई रोडवेज का बस चालक, कंडक्टर गाड़ी को आगे बढ़ाता है तो उसके ऊपर लाठी ठंडा बरसाते हुए उसे आगे भगा देते हैं. आज हमारे एक साथी का हाथ पुलिस वालों ने तोड़ दिया है. पुलिस की यह गुंडागर्दी अब रोडवेज कर्मी बर्दाश्त करने वाले नहीं.
इसे भी पढे़-नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर ने की अभद्रता, महिलाओं ने चप्पलों से कर दी धुनाई
घायल कर्मचारी को मिलेगा 3 माह तक का वेतन: कैंट पुलिस और रोडवेज के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह कर्मचारियों को समझा बूझकर शांत कराया. घायल ड्राइवर संदीप मिश्रा, सिद्धार्थ नगर डिपो का ड्राइवर है. मंगलवार को वह बस लेकर गोरखपुर आया था. हमेशा की तरह रोडवेज डिपो के बाहर बसें सड़क पर खड़ी थी. कर्मचारियों का आरोप है कि एक दारोगा ड्राइवर को डंडे से पीटने लगा, जिसमें संदीप मिश्रा का हाथ टूट गया. यह देखते ही बाकी के ड्राइवर और कंडक्टर्स ने इसका विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया. रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक पी के तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मी के इस कारनामे को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की. मौके पर मौजूद पुलिस के सीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी. आरएम ने कहा कि रोडवेज अपने घायल कर्मचारी को 3 माह तक का वेतन देगा. आगे जो भी उचित कार्रवाई और मदद होगी वह भी की जाएगी.
यह भी पढ़े- Watch: पानी मांगने पर महिला और दो युवकों को एसपी ऑफिस के सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा