गोरखपुर: पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने और चांदी के कई आभूषण, 2 लैपटॉप, कई जोड़ी कपड़े, 2 एलईडी टीवी, 1 मानीटर,1 इनवर्टर, 5 कैमरे,17 मोबाइल फोन,1 मोटरसाइकिल सहित 83 हजार 700 रुपये नगदी बरामद किया है.
गैंग के मुखिया सहित तीन गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता के आदेशानुसार महानगर में घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों के धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया था. इस कड़ी में शाहपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने गैंग बनाकर चोरी करने वाले गैंग के मुखिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सरफराज, अमन आकाश और गोलू यादव है. सरफराज के ऊपर थाना सहजनवा में चार मुकदमे और अमन के ऊपर थाना सहजनवा में चार मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं.
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह, शाहपुर थाना प्रभारी अरुण पवार, चौकी प्रभारी कौवाबाग राजाराम द्विवेदी और पूरी टीम मौजूद रही.