गोरखपुर: क्राइम ब्रांच टीम ने साइबर क्राइम के तहत फोन पे ऐप हैक करके चार लाख रुपये पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर भुगतान कराने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयोग किए गए सिम के साथ गिरफ्तार कर लिया.
- जिले में पुलिस ने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर भुगतान कराने के मामले का खुलासा किया.
- फोन पे ऐप हैक करके चार लाख रुपये निकालने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
- आरोपी ने बताया कि फोन पे वॉलेट को हैक करके उसने चार लाख अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर किया.
सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि इस संबंध में अखिलेश कुमार निवासी थाना पनियरा जनपद महाराजगंज को दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयोग किए गए सिम के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि यह शातिर बदमाश फोन पे एप हैक करके लोगों के पैसे निकाला करता था.
पूछताछ के दौरान आरोपी अखिलेश कुमार ने बताया कि मैंने एक मोबाइल पाया, जिसके फोन पे वॉलेट में काफी पैसे थे. मैंने फोन पे वॉलेट को हैक करके कुल चार लाख रुपये अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर लिया. उसके बाद अपने एसबीआई बैंक और आंध्रा बैंक खाते में दो-दो लाख ट्रांसफर कर लिए.