ETV Bharat / state

गोरखपुर : नशा कारोबार से जुड़े 6 तस्कर गिरफ्तार, 35 लाख का माल बरामद - गोरखपुर नशा कारोबार

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने नशा कारोबार से जुड़े 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास पुलिस ने 35 लाख का माल भी बरामद किया है.

भारी मात्रा में शराब व स्मैक के साथ 6 गिरप्तार.
भारी मात्रा में शराब व स्मैक के साथ 6 गिरप्तार.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:45 PM IST

गोरखपुर : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बिहार चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अवैध शराब और स्मैक के साथ 6 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 20 लाख रुपए की 196 पेटी में 2352 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध शराब और 15 लाख कीमत की 128 ग्राम स्मैक बरामद किया है. इस बात का खुलासा गोरखपुर पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने किया.

एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि खोराबार पुलिस और क्राइम ब्रांच को इस बात की सूचना लगी थी कि कुछ तस्कर हरियाणा में निर्मित अवैध शराब और स्मैक लेकर लखनऊ के रास्ते गोरखपुर आ रहे हैं. सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में तस्कर स्मैक के साथ बैठे हुए हैं और पीछे डीसीएम में अवैध शराब भरी हुई है. इस सूचना कि बाद पुलिस ने खोराबार के रामनगर करजहां फोरलेन पर नाकेबंदी कर दी. यहां पर पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर इंतजार किया. मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की कार को नाकेबंदी कर रोक लिया गया. कुछ ही देर बाद उसके पीछे आ रही डीसीएम को भी पकड़ लिया गया. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पांच संत कबीर नगर जिले के रहने वाले हैं. इनका छोटा साथी हरियाणा के फरीदाबाद के भीम बस्ती का रहने वाला रईस है. ट्रक में बैठा इनका सातवां साथी जिसकी पहचान आरोपियों ने हिमांशु राय के रूप में की है. वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस ने इनके पास से 196 पेटी हरियाणा निर्मित 2,352 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा कार से 128 ग्राम स्मैक बरामद किया गया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीसीएम और कार को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

गोरखपुर : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बिहार चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अवैध शराब और स्मैक के साथ 6 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 20 लाख रुपए की 196 पेटी में 2352 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध शराब और 15 लाख कीमत की 128 ग्राम स्मैक बरामद किया है. इस बात का खुलासा गोरखपुर पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने किया.

एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि खोराबार पुलिस और क्राइम ब्रांच को इस बात की सूचना लगी थी कि कुछ तस्कर हरियाणा में निर्मित अवैध शराब और स्मैक लेकर लखनऊ के रास्ते गोरखपुर आ रहे हैं. सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में तस्कर स्मैक के साथ बैठे हुए हैं और पीछे डीसीएम में अवैध शराब भरी हुई है. इस सूचना कि बाद पुलिस ने खोराबार के रामनगर करजहां फोरलेन पर नाकेबंदी कर दी. यहां पर पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर इंतजार किया. मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की कार को नाकेबंदी कर रोक लिया गया. कुछ ही देर बाद उसके पीछे आ रही डीसीएम को भी पकड़ लिया गया. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पांच संत कबीर नगर जिले के रहने वाले हैं. इनका छोटा साथी हरियाणा के फरीदाबाद के भीम बस्ती का रहने वाला रईस है. ट्रक में बैठा इनका सातवां साथी जिसकी पहचान आरोपियों ने हिमांशु राय के रूप में की है. वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस ने इनके पास से 196 पेटी हरियाणा निर्मित 2,352 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा कार से 128 ग्राम स्मैक बरामद किया गया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीसीएम और कार को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.