गोरखपुर: जिले के पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गैंग को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से चरस, अवैध असलहा, चाकू आदि बरामद किया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. तस्करों के पास से 1 किलो चरस आदि बरामद किया गया है.
तस्करों ने की फायरिंग
थानाध्यक्ष को सूचना मिलने के बाद वे अपने टीम के साथ ग्राम उनॉला दोयम पंचायत भवन तिराहा के पास पुलिस बल के साथ तिराहे पर ही नाकाबंदी व गाड़ियों को चेक करने लगे. तभी एक गाड़ी से तस्करों ने फायर कर दिया और भागने लगे.
क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा रचना मिश्रा ने बताया कि ये 6 अभियुक्त पेशेवर पशु व मादक पदार्थों के तस्कर हैं. ये अपना गैंग बनाकर पालतू पशुओं की तस्करी करते हैं.