ETV Bharat / state

गोरखपुर में पुलिस ने 6 तस्करों को धरा, 1 किलो चरस बरामद - गोरखपुर में 6 तस्कर गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गैंग को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 1 किलो चरस बरामद किया गया है.

etv bharat
पुलिस ने 6 तस्करों को धरा.
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 4:31 PM IST

गोरखपुर: जिले के पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गैंग को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से चरस, अवैध असलहा, चाकू आदि बरामद किया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. तस्करों के पास से 1 किलो चरस आदि बरामद किया गया है.

पुलिस ने 6 तस्करों को धरा.
तस्करों को किया गिरफ्तारजिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा एक पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग की सूचना मिली थी. पिपराइच पुलिस ने नाकेबंदी करके पूरी प्लांनिंग के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तलाशी में तस्करों के पास से 1 किलो चरस, नकदी रुपये, 1 अवैध असलहा, 2 जिन्दा कारतूस, चाकू आदि बरामद किया गया है. उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

तस्करों ने की फायरिंग
थानाध्यक्ष को सूचना मिलने के बाद वे अपने टीम के साथ ग्राम उनॉला दोयम पंचायत भवन तिराहा के पास पुलिस बल के साथ तिराहे पर ही नाकाबंदी व गाड़ियों को चेक करने लगे. तभी एक गाड़ी से तस्करों ने फायर कर दिया और भागने लगे.

क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा रचना मिश्रा ने बताया कि ये 6 अभियुक्त पेशेवर पशु व मादक पदार्थों के तस्कर हैं. ये अपना गैंग बनाकर पालतू पशुओं की तस्करी करते हैं.

गोरखपुर: जिले के पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गैंग को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से चरस, अवैध असलहा, चाकू आदि बरामद किया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. तस्करों के पास से 1 किलो चरस आदि बरामद किया गया है.

पुलिस ने 6 तस्करों को धरा.
तस्करों को किया गिरफ्तारजिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा एक पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग की सूचना मिली थी. पिपराइच पुलिस ने नाकेबंदी करके पूरी प्लांनिंग के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तलाशी में तस्करों के पास से 1 किलो चरस, नकदी रुपये, 1 अवैध असलहा, 2 जिन्दा कारतूस, चाकू आदि बरामद किया गया है. उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

तस्करों ने की फायरिंग
थानाध्यक्ष को सूचना मिलने के बाद वे अपने टीम के साथ ग्राम उनॉला दोयम पंचायत भवन तिराहा के पास पुलिस बल के साथ तिराहे पर ही नाकाबंदी व गाड़ियों को चेक करने लगे. तभी एक गाड़ी से तस्करों ने फायर कर दिया और भागने लगे.

क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा रचना मिश्रा ने बताया कि ये 6 अभियुक्त पेशेवर पशु व मादक पदार्थों के तस्कर हैं. ये अपना गैंग बनाकर पालतू पशुओं की तस्करी करते हैं.

Intro:गोरखपुर के पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पशु एवं मादक पदार्थैं की तस्करी करने वालों का एक गैग पुलिस के हाथ चढ़ा. पुलिस ने तस्करों के पास चरस अवैध असलहा चाकू आदि बरामद किया. पुलिस विभिन्न धाराओं मुकदमा पंजकृत कर जेल भेज दिया.

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा के नेतृत्व मे जनपद के पिपराईच थाने में प्रेस कांफ्रेंस किया गया. जिसमे बताया कि थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अपराधियो का एक गैंग जो पशु तस्करी एवम मादक पदार्थो की तस्करी करते है. अवैध हथियारों से लैस होकर यहां तक की अपने वाहनों में हथियारों के साथ साथ ईट पत्थर डंडा चाकू नाजायज असलहे तक रखते है तथा इनके सामने पब्लिक या पुलिस का व्यक्ति पड़ जाए तो उनके कार्यो में रोकवाट होने से वे उनलोगों पर जानलेवा हमला करते है. वही अपने वाहन से लोगो को दबाने का प्रयास भी करते है. फायर करने से भी नही चूकते है पत्थर भी मारते है. इन लोगो के द्वारा आस पास के इलाकों में घटना का अन्जाम भी दिया जाता रहा है. पिपराइच पुलिस नाकबन्दी कर उनको दबोच लिया. पुलिस की तलाशी में तस्करों के पास एक किलो चरस एक अदद अवैध असलहा दो जिन्दा कारतूस चाकू आदि बरामद किया. उनके विरुद्ध आमर्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं मुकदमा पंजकृत कर जेल भेज दिया.
Body:$थानाध्यक्ष को मुखबिर से मिली थी सूचना$

जनपद के पिपराइच थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले क्षेत्र के चिल्बिलवा की तरफ से चार पहिया वाहन से आने वाले है तो थानाध्यक्ष अपने टीम के साथ ग्राम उनॉला दोयम पंचायत भवन तिराहा के पास पुलिस बल के साथ तिराहे पर ही नाकाबंदी व गाड़ियों को चेक करने लगे. तभी एक गाड़ी से तस्करों ने जान से मारने की नीयत से फायर किया और पत्थर चलाते हुए भागने लगे. जिसका पीछा किया तो दो व्यक्ति अनूप यादव पुत्र दिनेश यादव ग्राम दहला थाना गुलरिहा गोरखपुर व गुड्डू ग्राम सेमरा थाना पडरौना कुशीनगर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. मौके पर 6 व्यक्तियो को पकड़ लिया गया. जिनको थाने पर लाकर नाम पता पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि इम्तियाज पुत्र इकबाल नि0 नन्दन छपरा थाना नेबुआ कुशीनगर उम्र 30 वर्ष व भकोल चौहान पुत्र बंशु चौहान जंगल तिकोनिया नंबर दो चौकी टोला थाना पिपराईच गोरखपुर, सूरज चौहान पुत्र रामनयन जंगल तिकोनिया नम्बर दो थाना पिपराईच रब्बुल पुत्र स्व0 खुशमोहम्मद नन्दन छपरा नेबुआ कुशीनगर, समीम अहमद पुत्र आशिफ अली निवासी पकड़ियार बाजार थाना नेबुआ नॉरंगिया कुशीनगर
धनन्जय गुप्ता पुत्र रामबिलास नन्दन छपरा नेबुआ कुशीनगर बताया. पुलिस की तलाशी लेने के बाद इनके पास से अभियुक्त इम्तियाज से 310 रुपये तथा एक किलो चरस अभियुक्त भकोल से एक अदद तमंचा बारह बोर और दो अदद कारतूस जिंदा बारह बोर तथा 450 रुपये नगद. अभियुक्त सूरज से एक अदद चाकू तथा 200 रुपये नगद. अभियुक्त रब्बुल से एक अदद चाकू तथा 300 रुपये अभियुक्त समीम के पास से एक अदद पत्तिनुमा धारदार चाकू (कटार) 350 रुपये नगद. अभियुक्त धनन्जय के पास से एक अदद चाकू 650 रुपये नगद के साथ ही एक पिकप वाहन UP 57 T 9559 बरामद हुआ. जहा इन लोगो से काफी गहराहियो से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग दिसंबर 2019 के पहले सप्ताह में गोरखपुर के एचएन सिंह चौराहे के पास देर रात में शाहपुर पुलिस ने इन लोगो को रोकने व गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो इन लोगो ने उन पर हमला कर भाग गए थे.
Conclusion:$क्षेत्राधिकारी ने दिया जानकी$
वही क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा ने बताया कि ये 6 अभियुक्त पेशेवर पशु व मादक पदार्थो के तस्कर है और ये अपना गैंग बनाकर सुनसान आदि स्थलों पर पालतू पशुओं को उठा ले जाते हैं. जिसे पकड़ने की कोशिश करने पर पुलिस वालों पर यह लोग पत्थर फेकते व फायर करते हैं जहाँ इन अभियुक्तगणों द्वारा थाना पिपराईच में आस पास के स्थानों पर पशु एवम मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं जिसके संबध में थाना पिपराईच पर पूर्व में मु0अ0सं0 05/20 धारा 307/427/34 भादवि मु0अ0सं0 06/20 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट अ0सं0 07/20 धारा 3/25 आमर्स एक्ट अ0सं0 08/20 से 11/20 धारा 4/25 आमर्स एक्ट पंजीकृत कर आज बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया गया. वही सीओ ने पुलिस को कामयाबी के लिए बधाई दी जहा गिरफ्तारी करने वाली टीम पिपराईच प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह परमार सत्यप्रकाश त्रिपाठी विजय कुमार गौड़ कांस्टेबल वीरेन्द्र तिवारी प्रेम बहादुर दीनानाथ यादव प्रमोद कुमार यादव. हेड कांस्टेबल मिथलेश कुमार मौजूद रहे.

बाइट- रचना मिश्रा( सीओ चौरीचौरा)

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.