गोरखपुरः जिले में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को बेतियाहाता स्थित बजाज पार्क सामने कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और प्रदर्शन किया. इस दौरान बढ़े दामों के विरोध में प्रधानमंत्री का पोस्टर पर कालिख भी पोती. मामले में चार कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीएम के पोस्टर पर कालिख
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बेतियाहाता स्थित पेट्रोल पंप पर लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर पर कालिख लगाकर विरोध जताया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में चार कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में बैठा दिया. बाद में इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया और न्यायालय भेजा गया. वहीं, पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की खबर सुनकर कार्यकर्ता कोतवाली थाने पर एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे.
4 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा
मामले में महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, अभिजीत पाठक, अमित कन्नौजिया और सुमित पांडेय को मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने पर मौजूद रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच चारों कांग्रेसी नेताओं को न्यायालय के लिए भेजा गया.