गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. पीएम का दौरा तय होते ही यह ट्रेन चेन्नई से गोरखपुर के लिए गुरुवार को रवाना की गई थी जो शनिवार की दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंच गई. ट्रेन के आने पर रेलवे स्टाफ खासा उत्साहित है. इस दौरान स्टेशन पर आए कई यात्रियों ने ट्रेन के साथ सेल्फी खींची. लोग ट्रेन को देखते और निहारते रहे. बता दें कि यूपी में वाराणसी के बाद गोरखपुर दूसरा ऐसा जिला होगा जहां से वंदे भारत चलेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में कुल आठ बोगी हैं. इसमें 560 यात्रियों को यात्रा करने का अवसर मिलेगा. यह पूरी तरह से कवच सुरक्षा पर आधारित ट्रेन है. हाइड्रोलिक सिस्टम से जुड़ी हुई इसकी सीटें जहां यात्रियों को काफी लाभदायक महसूस होंगी, वहीं प्रत्येक स्टेशन के आने-जाने और अन्य सूचनाओं के लिए डिस्प्ले बोर्ड ट्रेन के बोगियों में यात्रियों को देखने और सुनने को मिलेगा. यहां तक की ट्रेन के गार्ड और लोको पायलट के बीच में जो बातचीत होगी उसके भी रिकॉर्डिंग की सुविधा इस ट्रेन में उपलब्ध होगी.
उन्होंने कहा कि फिलहाल इसका रूट अभी तय नहीं किया गया है. जैसे ही इसका रूट तय होगा. उसका उल्लेख किया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर अयोध्या, लखनऊ होते हुए प्रयागराज के लिए चलाई जाएगी. फिलहाल इसको लेकर लोगों में उत्सुकता सीधे दिल्ली तक जाने की है. ट्रेन मैनेजर ने इस दौरान अपनी छोटी सी जानकारी मीडिया को दी और कहा कि पूरी सुरक्षित और गति के साथ चलने में सक्षम है या ट्रेन.
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
वंदे भारत ट्रेन की खासियत यह है कि यह सिर्फ 52 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी. ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है. यह पर्यावरण के अनुकूल भी बताई जा रही है. नई डिजाइन में हवाई शोधन के लिए रूफ माउंटेड पैकेज प्रणाली स्थापित है. ट्रेन में वाई फाई की सुविधा मिलेगी. हर कोच में 32 इंच की स्क्रीन होगी. सड़क और हवाई मार्ग से यात्रा की तुलना में वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी कुशल कनेक्टिविटी के लिए जानी जाती है. पूरी तरह से वातानुकूलित यह ट्रेन विद्युतीकरण रेल मार्ग पर चलेगी. इस ट्रेन के दोनों तरफ इंजन होते हैं, इसमें दिव्यांग यात्रियों के लिए भी अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी. यह ट्रेन अगर अयोध्या से होते हुए प्रयागराज के लिए जाती है तो गोरखपुर इन दो स्टेशनों से एक नए रूट के माध्यम से भी जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी 24 घंटे में रोक सकते हैं फ्रांस के दंगे, जर्मन प्रोफेसर ने किया ट्वीट