ETV Bharat / state

पिछले 5 साल में बेहतर हुई खिलाड़ियों की स्थितिः सीएम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर में बीजेपी द्वारा खिलाड़ी सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ रहे. खिलाड़ियों ने सीएम योगी को माला पहनाकर जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया.

खिलाड़ी सम्मेलन का आयोजन.
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 10:09 PM IST

गोरखपुर : रविवार को बीजेपी द्वारा आयोजित खिलाड़ी सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने सीएम योगी को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया.

खिलाड़ी सम्मेलन का आयोजन.


मुख्य बातें

  • रविवार को बीजेपी ने खिलाड़ी सम्मेलन का आयोजन किया.
  • सम्मेलन में मुख्य अतिथि सीएम योगी रहे.
  • आयोजन में सीएम योगी ने एक महिला खिलाड़ी की समस्या को सुन उसे दूर करने का आश्वासन दिया.
  • सम्मेलन में सीएम योगी ने बीजेपी को वोट देने की अपील की.
  • पिछले पांच सालों में खिलाड़ियों की स्थिती हुई बेहतर.

राष्ट्रीय खेल में प्रथम स्थाव प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को तीन लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को दो लाख रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपये पुरस्कार राशि प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाती है.
सीएम योगी, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर : रविवार को बीजेपी द्वारा आयोजित खिलाड़ी सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने सीएम योगी को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया.

खिलाड़ी सम्मेलन का आयोजन.


मुख्य बातें

  • रविवार को बीजेपी ने खिलाड़ी सम्मेलन का आयोजन किया.
  • सम्मेलन में मुख्य अतिथि सीएम योगी रहे.
  • आयोजन में सीएम योगी ने एक महिला खिलाड़ी की समस्या को सुन उसे दूर करने का आश्वासन दिया.
  • सम्मेलन में सीएम योगी ने बीजेपी को वोट देने की अपील की.
  • पिछले पांच सालों में खिलाड़ियों की स्थिती हुई बेहतर.

राष्ट्रीय खेल में प्रथम स्थाव प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को तीन लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को दो लाख रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपये पुरस्कार राशि प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाती है.
सीएम योगी, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

Intro:गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर द्वारा आयोजित खिलाड़ी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक अंतर्राष्ट्रीय पहलवान व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, गोरखपुर कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही, उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, गोरखपुर रीजनल स्टेडियम के खिलाड़ी, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ी, कोच आदि मौजूद रहे।

वहीं संबोधन समाप्त होने के बाद जब मुख्यमंत्री वापस अपने सोफे पर बैठे तो खिलाड़ियों के बीच से एक महिला खिलाड़ी उठकर योगी से मिलने का प्रयास करने लगी। जिसे देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस महिला खिलाड़ी को अपनी तरफ बुलाया और उससे उसकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की। इस दौरान महिला खिलाड़ी ने बताया कि वह दूर से आती है और गोरखपुर रीजनल स्टेडियम में कबड्डी का कोई कोच नहीं है, इसलिए उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह चाहती थी कि जब उसकी उम्र 18 वर्ष हो जाए तो उसे सरकारी नौकरी दी जाए, इन सभी बातों को ध्यान से सुनकर मुख्यमंत्री ने उस महिला खिलाड़ी को आश्वासन दिया कि लिखित रूप से आप अपनी समस्याओं को दीजिए, हम आपकी समस्याओं को दूर करेंगे।


Body:खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर के खिलाड़ियों को जिन्होंने अपने परिश्रम से गोरखपुर कमिश्नरी प्रदेश और देश का नाम किसी खेल में रोशन किया है। उन सभी खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने उचित सम्मान देकर उनका मान बढ़ाने का काम किया है, आप सभी खिलाड़ियों के साथ इसलिए मैं आज यहां सम्मिलित हुआ हूं। कि हम भी इस उत्सव में किस प्रकार से भागीदार बन सके, मुझे देश के अंदर इस दौरान अनेक राज्य में जाने का अवसर प्राप्त हो रहा है और अनेक राज्यों में जो उत्साह, उमंग है। जो लोगों की तमन्ना है, उस तमन्ना के साथ में इस बात को महसूस किया है कि पहली बार कोई ऐसी सरकार है, जिस सरकार ने अपने परिश्रम से अपने कार्यक्रमों से 5 वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूरा किया है।

देश के अंदर लोगों के मन में एक नई आशा और संचार की ऊर्जा जागृत हुई है, कोई एक तबका नहीं कोई एक वर्ग नहीं कोई एक प्रदेश या क्षेत्र नहीं हमने सभी जगह पर विकास के बराबर बराबर कार्य किए हैं। लोकतंत्र को सार्थक करने का प्रयास विगत 5 वर्षों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है, जब भारत मजबूत होगा तो हम में से हर एक व्यक्ति सुरक्षित होगा।

अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन विगत 5 वर्षों में बेहतर हुआ है और जो एक कार्य योजना आगामी 5 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार ने तैयार की है। जिससे किसी भी अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाड़ी स्थान प्राप्त कर सके, इस दृष्टि से खेलों के माध्यम से गांव से लेकर शहर के प्रत्येक खिलाड़ी को मंच देने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है यह अद्भुत है उसका परिणाम है कि खिलाड़ियों के अंदर एक नई चेतना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है खेलो इंडिया खेलो के माध्यम से गांव से शहर तक प्रत्येक नई प्रतिभा को निखारने का एक कार योजना के तहत कार्य किया जा रहा है।

वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के इस महापर्व को ध्यान में रखते हुए सभी सरकार के पक्ष में लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को भी चाहिए कि 1 दिन जिलाधिकारी से परमिशन लेकर हजार की संख्या में घर-घर जाकर खिलाड़ी भाजपा के पक्ष में वोट देने की बात लोगों से कहें और सरकार की योजनाओं से आम जनता को अवगत कराएं।

उद्बोधन - सीएम योगी आदित्यनाथ



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.