ETV Bharat / state

गोरखपुर: दोबारा चालू हुई गन्ने के अभाव में बंद पड़ी पिपराइच चीनी मिल

उत्तर प्रदेश राज्य चीनी व गन्ना विकास निगम लिमिटेड इकाई पिपराइच की नवनिर्मित चीनी मिल को दोबारा चालू कर दिया गया है. बता दें कि इस चीनी मिल को गन्ना के अभाव में बंद कर दिया गया था.

etv bharat
पिपराइच चीनी मिल.
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 3:31 PM IST

गोरखपुरः नवनिर्मित पिपराइच चीनी मिल एक बार फिर से चालू हो गई है. बता दें कि महज 26 से 27 घण्टा चलने के बाद गन्ने के आभाव में बन्द हो गई थी. इस वजह से किसानों का गन्ना मिल में डंप हो रहा था, लेकिन चीनी मिल को दोबारा शनिवार रात करीब 10.30 बजे चला दिया गया. बता दें कि 21 नवंबर को चालू होने वाली मिल को गन्ने के अभाव में 28 नवंबर को चालू किया गया था.

दोबारा चालू हुई पिपराइच चीनी मिल.

बंद पड़ी थी मिल

  • पिपराइच चीनी मिल को एक बार फिर से चालू कर दिया गया है.
  • महज 26 से 27 घण्टा चलने के बाद गन्ने के आभाव में बन्द हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में अब नई ड्रेस में नजर आएगी यातायात पुलिस

  • किसानों का गन्ना चीनी मिल पर डंप कर दिया गया था.
  • वहीं अब दोबारा शनिवार रात करीब 10.30 बजे चीनी मिल को चालू किया गया.

गोरखपुरः नवनिर्मित पिपराइच चीनी मिल एक बार फिर से चालू हो गई है. बता दें कि महज 26 से 27 घण्टा चलने के बाद गन्ने के आभाव में बन्द हो गई थी. इस वजह से किसानों का गन्ना मिल में डंप हो रहा था, लेकिन चीनी मिल को दोबारा शनिवार रात करीब 10.30 बजे चला दिया गया. बता दें कि 21 नवंबर को चालू होने वाली मिल को गन्ने के अभाव में 28 नवंबर को चालू किया गया था.

दोबारा चालू हुई पिपराइच चीनी मिल.

बंद पड़ी थी मिल

  • पिपराइच चीनी मिल को एक बार फिर से चालू कर दिया गया है.
  • महज 26 से 27 घण्टा चलने के बाद गन्ने के आभाव में बन्द हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में अब नई ड्रेस में नजर आएगी यातायात पुलिस

  • किसानों का गन्ना चीनी मिल पर डंप कर दिया गया था.
  • वहीं अब दोबारा शनिवार रात करीब 10.30 बजे चीनी मिल को चालू किया गया.
Intro:उत्तर प्रदेश राज्य चीनी व गन्ना विकास निगम लिमीटेड इकाई पिपराइच की नवनिर्मित चीनी मिल में 22 हजार कुन्तल गन्ना पेराई के बाद मिल गन्ना के आभाव में रुक गई है. जिम्मेदार गन्ने का आभाव बता रहे है. वही मिल परीसर में महज कुछ हजार कुन्टल गन्ना डंप देखने को मिला.Body:पिपराइच गोरखपुरः जनपद में नवनिर्मित चीनी मिल पिपराइच शुरुआती दौर में महज 26 से 27 घण्टा चलने के बाद गन्ने के आभाव में बन्द हो गई है. किसान गन्ना लेकर मिल पहूंच रहे है. गन्ने से भरी ट्रालियों को केन कैरियर के पास खाली कराया जारहा है. लेकिन शुचार रुप से मिल कब चलेगी इसका संतोषजनक जवाब किसी के पास नही है. न ही कोई जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार है. फिलहाल मिल निर्माण करने वाली कम्पनी इसजेक के साईट इंचार्ज एसजी श्रीवास्तव ने बताया कि 28 नवंबर की रात करीब नौ बजे से मिल चालू किया गया था. शनिवार की रात करीब एक बजे तक मिल चली है. इस दौरान करीब 26 से 27 घण्टा लगातार मिल चली उसके बाद गन्ने के आभाव में खड़ी हो गई. इस दौरान करीब 22 हजार कुन्तल गन्ने की पेराई की गई है। शनिवार रात करीब एक बजे से मिल रुकी हुई है.Conclusion:पिपराइच चीनी मिल की रोजाना पेराई क्षमता 50 हजार कुन्तल है. जिसके आपूर्ति हेतु गोरखपुर महराजगंज कुशीनगर में कुल 29 क्रय सेन्टर को इंडेन्ट दे दिया गया है. इसके बावजूद भी मिल में समय से गन्ना नही पहूंच पा रहा है. बताते चले कि 17 नवंबर को नवनिर्मित चीनी का लोकार्पण स्वंय मुख्य मंत्री योगी अदित्यनाथ ने किया था. केन कैरियर में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया था. उसी दिन सुनिश्चित किया गया था कि मिल को 21 नवंबर को चालू कर दिया जायेगा. लेकिन गन्ने के आभाव में मिल 28 नवंबर को चालू किया गया. महज 26-27 घण्टे में 22 हजार कुन्तल गन्ना पेराई के उपरांत मिल गन्ने के आभाव में बंद पड़ी है. 9-10 घण्टा मिल चलने भर के लिए गन्ना अगर यार्ड में पहूंचा तो शनिवार की शाम तक चीनी मिल रीस्टार्ट कर दिया जायेगा.

बाइट- एसजी श्रीवास्तव (इसजेक कम्पनी के साईट इंचार्ज)

रफिउल्लाह अन्सारी-8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर

Last Updated : Dec 1, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.