गोरखपुरः नवनिर्मित पिपराइच चीनी मिल एक बार फिर से चालू हो गई है. बता दें कि महज 26 से 27 घण्टा चलने के बाद गन्ने के आभाव में बन्द हो गई थी. इस वजह से किसानों का गन्ना मिल में डंप हो रहा था, लेकिन चीनी मिल को दोबारा शनिवार रात करीब 10.30 बजे चला दिया गया. बता दें कि 21 नवंबर को चालू होने वाली मिल को गन्ने के अभाव में 28 नवंबर को चालू किया गया था.
बंद पड़ी थी मिल
- पिपराइच चीनी मिल को एक बार फिर से चालू कर दिया गया है.
- महज 26 से 27 घण्टा चलने के बाद गन्ने के आभाव में बन्द हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में अब नई ड्रेस में नजर आएगी यातायात पुलिस
- किसानों का गन्ना चीनी मिल पर डंप कर दिया गया था.
- वहीं अब दोबारा शनिवार रात करीब 10.30 बजे चीनी मिल को चालू किया गया.