ETV Bharat / state

गोरखधाम एक्सप्रेस 3 जून तक फुल

लॉकडाउन 4.0 के दौरान ट्रेनों के संचालन की सूचना के बाद लोगों में काफी खुशी है. इसकी वजह यह है कि महीनों से लोग जहां-तहां फंसे हुए थे. ऐसे में ट्रेनों के संचालन से वह अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. यही वजह रही कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लोग काफी उत्साहित दिख रहे थे.

author img

By

Published : May 23, 2020, 6:08 PM IST

गोरखपुर
लोगों के चेहरे पर लौटी रौनक.

गोरखपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान 1 जून से ट्रेनों के चलने की सूचना मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के आरक्षित काउंटरों से टिकट लेने पहुंचे लोगों के हाथ में जब टिकट आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 60 दिनों से कोई गोरखपुर में रिश्तेदार के घर फंसा हुआ था, तो किसी के लिए गाजियाबाद, दिल्ली और कोलकाता जाना भी बेहद जरूरी था. ऐसे में जब टिकट उनके हाथ लगा तो उनकी खुशी की सीमा नहीं रही. इस दौरान लोग ऑनलाइन टिकट बुक कराने की बजाय काउंटर तक आना ज्यादा मुनासिब समझे क्योंकि वे लोग नेटवर्क की समस्या और ठगी से बचना चाह रहे थे. हालांकि आम दिनों की अपेक्षा काउंटर पर भीड़ काफी कम नजर आई. फिर भी गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस 3 जून तक के लिए फुल हो गई. उसमें अब किसी भी यात्री को 3 जून तक टिकट नहीं मिलेगा.

वहीं 25 मई से पहले के बुक टिकटों की वापसी भी की जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे में कुल 32 टिकट काउंटर खोले गए हैं, जिसमें लखनऊ मंडल में 16, वाराणसी और इज्जत नगर में 8-8 काउंटर शामिल हैं. इस दौरान जो लोग टिकट वापस कराने पहुंचे उन्हें काउंटर से निराश होना पड़ा क्योंकि टिकटों की वापसी 25 मई से शुरू होगी. वहीं गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला जो होली से ही अपनी बहन के घर रुकी हुई हुई थी, वह टिकट पाकर बेहद खुश हुई. काउंटर पर बुकिंग बाबू की भूमिका निभा रही महिला कर्मचारी हर यात्री की मदद करती नजर आईं. 1 से 30 जून के बीच गोरखपुर से कुल 24 ट्रेनें चलाई जाएंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि इस दौरान 24 जोड़ी यानि कि 48 ट्रेनों का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होगा जिसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.

खास बात यह है कि स्पेशल ट्रेनों के जनरल टिकट भी बुक हो रहे हैं. वहीं वैशाली और सत्याग्रह एक्सप्रेस में भी अब कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है, जबकि 4 जून से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में पर्याप्त बर्थ खाली है. रेलवे के सूत्रों की माने तो लॉकडाउन में दिल्ली और मुंबई के नौकरीपेशा, व्यवसायी या अन्य कारणों से जो लोग पूर्वांचल में फंसे थे, उन्होंने ही अभी अपना टिकट बुक कराया है ऐसे में 1 से 3 जून तक ही सर्वाधिक टिकटों की बुकिंग हुई है. वहीं इस दौरान रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह घर से खाने-पीने का सामान जरूर लेकर चलें. उन्हें ट्रेन में बंद आइटम ही मिल सकेगा. साथ ही अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु जरूर डाउनलोड करें.

गोरखपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान 1 जून से ट्रेनों के चलने की सूचना मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के आरक्षित काउंटरों से टिकट लेने पहुंचे लोगों के हाथ में जब टिकट आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 60 दिनों से कोई गोरखपुर में रिश्तेदार के घर फंसा हुआ था, तो किसी के लिए गाजियाबाद, दिल्ली और कोलकाता जाना भी बेहद जरूरी था. ऐसे में जब टिकट उनके हाथ लगा तो उनकी खुशी की सीमा नहीं रही. इस दौरान लोग ऑनलाइन टिकट बुक कराने की बजाय काउंटर तक आना ज्यादा मुनासिब समझे क्योंकि वे लोग नेटवर्क की समस्या और ठगी से बचना चाह रहे थे. हालांकि आम दिनों की अपेक्षा काउंटर पर भीड़ काफी कम नजर आई. फिर भी गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस 3 जून तक के लिए फुल हो गई. उसमें अब किसी भी यात्री को 3 जून तक टिकट नहीं मिलेगा.

वहीं 25 मई से पहले के बुक टिकटों की वापसी भी की जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे में कुल 32 टिकट काउंटर खोले गए हैं, जिसमें लखनऊ मंडल में 16, वाराणसी और इज्जत नगर में 8-8 काउंटर शामिल हैं. इस दौरान जो लोग टिकट वापस कराने पहुंचे उन्हें काउंटर से निराश होना पड़ा क्योंकि टिकटों की वापसी 25 मई से शुरू होगी. वहीं गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला जो होली से ही अपनी बहन के घर रुकी हुई हुई थी, वह टिकट पाकर बेहद खुश हुई. काउंटर पर बुकिंग बाबू की भूमिका निभा रही महिला कर्मचारी हर यात्री की मदद करती नजर आईं. 1 से 30 जून के बीच गोरखपुर से कुल 24 ट्रेनें चलाई जाएंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि इस दौरान 24 जोड़ी यानि कि 48 ट्रेनों का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होगा जिसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.

खास बात यह है कि स्पेशल ट्रेनों के जनरल टिकट भी बुक हो रहे हैं. वहीं वैशाली और सत्याग्रह एक्सप्रेस में भी अब कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है, जबकि 4 जून से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में पर्याप्त बर्थ खाली है. रेलवे के सूत्रों की माने तो लॉकडाउन में दिल्ली और मुंबई के नौकरीपेशा, व्यवसायी या अन्य कारणों से जो लोग पूर्वांचल में फंसे थे, उन्होंने ही अभी अपना टिकट बुक कराया है ऐसे में 1 से 3 जून तक ही सर्वाधिक टिकटों की बुकिंग हुई है. वहीं इस दौरान रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह घर से खाने-पीने का सामान जरूर लेकर चलें. उन्हें ट्रेन में बंद आइटम ही मिल सकेगा. साथ ही अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु जरूर डाउनलोड करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.