गोरखपुर: टीईटी पेपर लीक कांड प्रकरण में यूपी से लेकर दिल्ली तक गिरफ्तारी हो रही हैं. दिल्ली प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अनूप राय प्रसाद को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. अनूप राय प्रसाद के ही प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्न पत्र छपे थे. अनूप राय मूलत: गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसका गांव सरहरी है. इसका घर और व्यवस्था अपने मजबूत इतिहास को बताता है.
आरोपी अनूप के बाबा माहेश्वरी प्रसाद राय ब्रिटिश शाशनकाल मे अंग्रेजो के अमीन थे, जो सरहरी स्टेट के रियासत की देखभाल करते थे. प्रिटिंग प्रेस मालिक अनूप राय के पिता परमेश्वरी प्रसाद राय फर्टिलाइजर कारखाने में मैनेजर के पद पर थे. उनका एक बेटा अनूप प्रसाद राय व एक बेटी रश्मि वर्मा है. फिलहाल अनूप राय दिल्ली में रहता है जो दिल्ली में प्रिंटिंग प्रेस चलाता है. यही नहीं लोकसत्य नाम से अखबार भी यह चलाता है.
सरहरी के ग्रामीणों का कहना है कि राय साहब कभी कभार साल दो साल में एक दो बार सरहरी आते हैं. कभी कोई कार्यक्रम पड़ने पर उनकी बेटी भी आती हैं. गोरखपुर मेडिकल कालेज के पास बिल्डिंग में फ्लैट भी खरीद रखा है. आते हैं तो वही रुकते है. सरहरी ग्राम सभा की लगभग सारी जमीन बेच चुके हैं. सरहरी मकान का जमीन सरहरी गांव में है, जहां उनका पुराना मकान है.
यह भी पढ़ें- UPTET के बहाने योगी सरकार पर बरसे वरुण गांधी, केंद्र को भी लपेटे में लिया
सरहरी के पास मंगलपुर ग्राम सभा मे साई और राम मार्का के नाम से दो ईट भट्टे हैं, लोगों का कहना है की ईंट भट्टे की जमीन भी किसी ट्रस्ट के नाम से हैं. ईट भट्टे पर और सरहरी मकान पर इन्होंने कर्मचारी रखे हैं. इनका सारा काम यही करते हैं. लोगों का कहना है कि अनूप प्रसाद राय की बहन रश्मि वर्मा बिहार राज्य के नरकटियागंज जनपद से भाजपा विधायक भी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप