गोरखपुर: कौड़ीराम क्षेत्र में अभिभावकों और छात्राओं ने एक अध्यापक पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए विद्यालय में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पहुंचे ब्लॉक इंचार्ज ऑफिसर ने अभिभावकों और छात्राओं से पूछताछ कर मामले की जांच की. वहीं, अध्यापक ने इसे अपने ही सहयोगी की साजिश बताते हुए लगे आरोपों से इनकार किया.
क्या है पूरा मामला-
- मामला कौड़ीराम क्षेत्र के माहोपार स्थित परिषदीय विद्यालय का है.
- अभिभावकों एवं छात्राओं ने एक अध्यापक पर अश्लीलता का आरोप लगाया.
- उन्होंने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.
- मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ही आरोप लगाते हुए अभिभावक विद्यालय पहुंच गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- सोमवार को सुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक और छात्र पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे.
- प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों एवं बच्चों की ओर से अश्लीलता की शिकायत की गई थी.
आरोपी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी. एक शिक्षा मित्र को अपने मूल विद्यालय पर भेजा जाएगा. एक को ग्राम शिक्षा समिति बर्खास्त करने का प्रस्ताव पास कर विभाग को देगी.
-सुरेन्द्र यादव, ब्लॉक इंचार्ज ऑफिसर