गोरखपुर: जिले में सीआरसी गोरखपुर, सक्षम और डेव वेलफेयर सोसाइटी संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत दिव्यांगजनों में क्षमता विकास को लेकर जानकरी दी गई, जिससे वे भी विभिन्न क्षेत्रों में आ रही नई-नई तकनीकों को जाने और सरकारी योजनाएं का लाभ उठा सकें.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव और भारत सरकार में भारतीय पुनर्वास ईसीजीसी मेंबर कमल कांत पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, सीआरसी के निदेशक रमेश कुमार पाण्डेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
इस तरह की संगोष्ठियों को हमें निचले स्तर पर तहसील ग्रामीण, वार्ड स्तर पर जाकर करने की आवश्यकता है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी हो और वे सुविधाओं लाभ पा सकें.
-कमल कांत पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव, सक्षम
सीएससी गोरखपुर, सक्षम , डेव वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये एनजीओ दिव्यांग जनों के लिए काम करती हैं. दिव्यांग जनों में क्षमता का विकास करने की कोशिश करती हैं, जिससे सभी विभिन्न क्षेत्रों में आ रही नई-नई तकनीकों को जाने और सरकारी योजनाएं का लाभ उठा सकें.
-रमेश कुमार पाण्डेय, निदेशक, सीआरसी गोरखपुर