ETV Bharat / state

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह जल्द ही भाजपा में होंगे शामिल - लोकसभा चुनाव 2024

गोरखपुर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जल्द ही समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी के साथ होंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में सपा पूरे उत्तर प्रदेश से साफ हो जाएगी.

लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से साफ हो जाएगी.
लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से साफ हो जाएगी.
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 6:51 PM IST

ओम प्रकाश राजभर बोले.

गोरखपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे.इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव भी भारतीय जनता पार्टी के साथ होंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

लोकसभा में विपक्ष के सारे दावे हवा-हवाईः ओम प्रकाश राजभर गोरखपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पहले की तरह ही जुटे हैं. पहले वह हर महीने 15-15 जिलों के हिसाब से संगठन के कामकाज की समीक्षा करते थे. लेकिन अब वह इस समीक्षा को 15-15 दिन पर करने लगे हैं. उसी कड़ी में बलिया होते हुए गोरखपुर पहुंचे हैं. राजभर ने कहा कि निषाद पार्टी के मुखिया से डॉ. संजय निषाद से उनका कोई मतभेद नहीं है. सब भाई-भाई हैं. सभी अपने समाज और दल के लिए बेहतर करने में जुटे हैं. जब भी उनकी एक दूसरे से मुलाकात होती है तो वातावरण सुखद रहता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में हाल ही में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव इस बात का साफ संकेत दे गया है कि विपक्ष के सारे दावे हवा हवाई साबित हुए हैं. भाजपा गठबंधन और पीएम मोदी के नेतृत्व के आगे विपक्ष कहीं टिकने वाला नहीं है.

लोकसभा चुनाव 2024 में सपा होगी सफाः राजभर ने कहा कि विधान सभा के सत्र में सदन के अंदर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात और चर्चा हुई है. वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के साथ होंगे. जिसका परिणाम जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है. वह अकेले लड़ती है तो लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से साफ हो जाएगी. वह एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं होगी.

भाजपा की नीतियों का समर्थनः ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मौजूदा समय में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी से मजबूत विकल्प के रूप में पूरे प्रदेश में उभरकर सामने आई है. सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के के सभी जनपद में उनकी पार्टी का मजबूत संगठन है. चाहे वह औरैया, इटावा, जालौन, मैनपुरी, सहारनपुर जैसे ही जनपद क्यों ना हों? उन्होंने कहा कि इन जिलों में उनके पार्टी की सभा और बैठकों में 10 से 20 हजार लोग शामिल हो रहे हैं. पूर्वांचल में तो पार्टी की मजबूत पकड़ लगातार बन रही है. एक सवाल के जवाब में ओमप्रकाश ने कहा कि आज कोई भी दल अगर उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहता है तो यह उनके दल की मजबूती का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जब वह भाजपा के साथ आ गए हैं तो निश्चित रूप से वह भाजपा की नीतियों का समर्थन करते हैं.

यह भी पढ़ें- विभाजन विभीषिका पर सांसद मेनका गांधी बोलीं- हम भी रिफ्यूजी बनकर आए थे भारत, सदियों तक नहीं भरेगा जख्म

यह भी पढ़ें- घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दारा सिंह चौहान होंगे भाजपा प्रत्याशी, सपा के सुधाकर सिंह से होगी लड़ाई

ओम प्रकाश राजभर बोले.

गोरखपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे.इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव भी भारतीय जनता पार्टी के साथ होंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

लोकसभा में विपक्ष के सारे दावे हवा-हवाईः ओम प्रकाश राजभर गोरखपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पहले की तरह ही जुटे हैं. पहले वह हर महीने 15-15 जिलों के हिसाब से संगठन के कामकाज की समीक्षा करते थे. लेकिन अब वह इस समीक्षा को 15-15 दिन पर करने लगे हैं. उसी कड़ी में बलिया होते हुए गोरखपुर पहुंचे हैं. राजभर ने कहा कि निषाद पार्टी के मुखिया से डॉ. संजय निषाद से उनका कोई मतभेद नहीं है. सब भाई-भाई हैं. सभी अपने समाज और दल के लिए बेहतर करने में जुटे हैं. जब भी उनकी एक दूसरे से मुलाकात होती है तो वातावरण सुखद रहता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में हाल ही में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव इस बात का साफ संकेत दे गया है कि विपक्ष के सारे दावे हवा हवाई साबित हुए हैं. भाजपा गठबंधन और पीएम मोदी के नेतृत्व के आगे विपक्ष कहीं टिकने वाला नहीं है.

लोकसभा चुनाव 2024 में सपा होगी सफाः राजभर ने कहा कि विधान सभा के सत्र में सदन के अंदर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात और चर्चा हुई है. वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के साथ होंगे. जिसका परिणाम जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है. वह अकेले लड़ती है तो लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से साफ हो जाएगी. वह एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं होगी.

भाजपा की नीतियों का समर्थनः ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मौजूदा समय में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी से मजबूत विकल्प के रूप में पूरे प्रदेश में उभरकर सामने आई है. सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के के सभी जनपद में उनकी पार्टी का मजबूत संगठन है. चाहे वह औरैया, इटावा, जालौन, मैनपुरी, सहारनपुर जैसे ही जनपद क्यों ना हों? उन्होंने कहा कि इन जिलों में उनके पार्टी की सभा और बैठकों में 10 से 20 हजार लोग शामिल हो रहे हैं. पूर्वांचल में तो पार्टी की मजबूत पकड़ लगातार बन रही है. एक सवाल के जवाब में ओमप्रकाश ने कहा कि आज कोई भी दल अगर उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहता है तो यह उनके दल की मजबूती का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जब वह भाजपा के साथ आ गए हैं तो निश्चित रूप से वह भाजपा की नीतियों का समर्थन करते हैं.

यह भी पढ़ें- विभाजन विभीषिका पर सांसद मेनका गांधी बोलीं- हम भी रिफ्यूजी बनकर आए थे भारत, सदियों तक नहीं भरेगा जख्म

यह भी पढ़ें- घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दारा सिंह चौहान होंगे भाजपा प्रत्याशी, सपा के सुधाकर सिंह से होगी लड़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.