गोरखपुर: चर्चित तिहरे हत्याकांड (famous triple murder in Gorakhpur) के मुख्य आरोपी युवराज सिंह उर्फ राज सिंह पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. बता दें कि इस आरोपी के ऊपर पूर्व में गैंगस्टर भी लगाया जा चुका है. मार्च 2021 के दूसरे सप्ताह में रितेश मौर्य नामक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. जबकि मार्च माह के अंतिम सप्ताह में दुकान में घुसकर मालिक शंभू मौर्य और कर्मचारी संजय पांडे की साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने 9 लोगों को आरोपी बनाया, जिसमें से सभी जेल में बंद है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के गगहा थाना क्षेत्र (Gagaha police station area) में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपियों ने शंभू मौर्य से 5 लाख की मांग की थी, जिसको व्यापारी शंभू ने पैसा देने से साफ मना कर दिया था. एक मुकदमे को लेकर भी युवराज सिंह से मनमुटाव चल रहा था, इन्हीं सब को लेकर इन लोगों ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिसमें रितेश मौर्य, व्यापारी शंभू मौर्य और कर्मचारी संजय पांडे की हत्या को अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें- देश में एक करोड़ लोग कार्निया से पीड़ित, नेत्रदान से ही लौटेगी आंखों की रोशनी
वहीं, तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी गगहा थाना क्षेत्र के ठिठोली मंगल बाजार के रहने वाले युवराज सिंह पर जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में आईपीसी की धारा 302, 34 और 120 बी के तहत गैंगेस्टर, शार्प शूटर, शातिर अपराधी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है. इस आरोपी के खिलाफ इसी थाना क्षेत्र में हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य संगीन धाराओं में 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.