ETV Bharat / state

गोरखपुरः नोडल अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण - इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

गोरखपुर के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग ने शनिवार को जिले में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं उन्होंने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

etv bharat
इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:52 PM IST

गोरखपुरः सीएम सिटी के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग संजय आर भूसरेड्डी दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. परिसर में कोविड-19 कंट्रोल की रोकथाम के लिए स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले, सड़क पर बेवजह निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की विस्तृत जानकारी के संबंध में रजिस्टर की गहनता से जांच की. इस दौरान जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि इस कंट्रोल से राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, पशु पालन, पंचायती राज, विद्युत, मंडी, खाद्य एवं औषधि आपूर्ति आदि समस्याओं के संबंध में विभिन्न काउंटरों के माध्यम से लोगों की सहायता की जाती है.

इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान कल शहर की साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि महामारी में मिलकर काम करना होगा. अधिकारियों के साथ जनता को भी ध्यान देना होगा. नोडल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की कमी पाई गई. इसके अलावा मास्क पहनने से भी लोग बच रहे हैं.

गोरखपुरः सीएम सिटी के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग संजय आर भूसरेड्डी दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. परिसर में कोविड-19 कंट्रोल की रोकथाम के लिए स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले, सड़क पर बेवजह निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की विस्तृत जानकारी के संबंध में रजिस्टर की गहनता से जांच की. इस दौरान जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि इस कंट्रोल से राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, पशु पालन, पंचायती राज, विद्युत, मंडी, खाद्य एवं औषधि आपूर्ति आदि समस्याओं के संबंध में विभिन्न काउंटरों के माध्यम से लोगों की सहायता की जाती है.

इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान कल शहर की साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि महामारी में मिलकर काम करना होगा. अधिकारियों के साथ जनता को भी ध्यान देना होगा. नोडल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की कमी पाई गई. इसके अलावा मास्क पहनने से भी लोग बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.