गोरखपुरः अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-बस्ती मंडल समेत पूरे प्रदेश को 7476.57 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दिया. विकास की यह परियोजना सड़क निर्माण और उसके लोकार्पण से जुड़ी हुई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ जुड़कर इन योजनाओं को प्रदेश के हिस्से में जारी किया. यह पूरा कार्यक्रम सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में आयोजित था. जिसका मुख्य सूत्रधार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचआई था. इस बीच जो सबसे खास शिलान्यास रहा वह गोरखपुर में गोला और सिकरीगंज के बीच राम जानकी मार्ग के 9 किलोमीटर तक के हिस्से के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का था.
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि वह यूपी के विकास के लिए सड़कों का जाल बिछाने को तैयार हैं. बस योगी और केशव प्रसाद मौर्य अपना सहयोग और डिमांड भेजते रहें. उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए वह 2 लाख करोड़ खर्च करने का संकल्प लिया है जो पूरा हो रहा है. आने वाले समय में 2 लाख करोड़ की और परियोजनाओं को भी लागू कर इसे विकास के पैमाने पर समृद्ध राज्य बनाएंगे.
उन्होंने सड़कों से विकास के महत्व को समझाते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जान केनेडी के उस विचार को साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका के विकास में सड़कों का अहम योगदान है. इस दौरान सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया, जिनकी परिकल्पना और पीएम मोदी के मार्गदर्शन से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के 65 वर्षों में जितना सड़कों का जाल प्रदेश में नहीं बिछा उतना 6 वर्षों के मोदी और बीजेपी के सरकार में हुआ.
इसके साथ ही लंबे समय से लोकार्पण की राह देख रहे कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास का भी लोकार्पण हुआ. जिसके माध्यम से लोगों को नेपाल जाने में काफी मदद मिलेगी. नेपाल से लखनऊ और दिल्ली की यात्रा तय करना भी लोगों के लिए आसान होगा. इसके अलावा सिद्धार्थनगर में बढ़नी से कटाया चौक खंड तक हुए एनएच-730 के चौड़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण हुआ. कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-730 के तमकुहीराज और पडरौना के बीच में चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास हुआ.