गोरखपुर जिला जेल से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जेल के 9 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. शासन के निर्देश पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जिला कारागार के बंदियों की एचआईवी जांच हुई थी, जिसमें 9 बंदी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन कैदियों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू भी कर दी है. जिला प्रशासन भी इस रिपोर्ट के बाद इससे निपटने और और अन्य जांच के लिए उपाय में जुटा है.
HIV पॉजिटिव कैदियों का जेल में शुरू हुआ इलाज
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी ने बताया कि गोरखपुर जिला कारागार में HIV पॉजिटिव पाये गए 9 कैदियों का इलाज जेल परिसर में ही होगा. बीआरडी मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में इन्हें जेल अस्पातल की देख-रेख में रखा जाएगा. डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार कैदियों को दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगीं. यह बीमारी अब छूने, हाथ मिलाने या गले मिलने से नहीं फैलती. इस लिहाज से बंदियों को जरूरी दवाएं दी जाएंगी और उनकी निगरानी भी की जायेगी.
बचाव में उतरी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा कि यह बहुत चिंताजनक विषय है. कारागार प्रशासन इसको लेकर संजीदगी दिखा रहा है. कैदियों की जांच कराई गयी है. जेल में बहुत सारे गरीब तबके के लोग आते हैं. उनकी जांच की व्यवस्था की जाएगी.