गोरखपुर: जनपद में बुधवार को आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में नवदंपति ने आनोखी पहल की है. शुक्रवार (2 जून) को अपने विवाह की वर्षगांठ पर नवदंपति ने देहदान करने का संकल्प लिया. डॉ. सौरभ पाण्डे, उनकी पत्नी मिसेज इंडिया 2022 डॉ. रागिनी पाण्डेय ने गोरखपुर एम्स में एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. विवेक मिश्रा की उपस्थिति में प्रपत्रों की औपचारिकता पूर्ण की.
डॉक्टर सौरभ और उनकी पत्नी डॉ. रागिनी के देहदान का संकल्प आज युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा. उनका संकल्प समाज में जन जागरूकता का प्रबल माध्यम बनेगा. सौरभ और रागिनी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि देश-विदेश के कार्यक्रमों में उपस्थिति के दौरान देह दान के प्रति लोगों का रुझान और प्रेम देखकर हम लोगों ने भी देहदान का संकल्प लिया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज', CM धामी ने किया ऐलान
उन्होंने कहा कि उनके मन में आया कि जब ये शरीर नश्वर है तो इसके प्रति आशक्ति, प्रेम, निराधार होना चाहिए. इसलिए हमने देहदान का निर्णय लिया, जिसे आज मूर्त स्वरूप दिया गया. हमारा शरीर भविष्य के चिकित्सकों के लिए शिक्षा का माध्यन बनेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप