ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले, युवाओं पर ही देश से लेकर परिवार की पूरी व्यवस्था निर्भर - skill development mission

गोरखपुर में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने युवा प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

देता है
देता है
author img

By

Published : May 25, 2023, 6:27 PM IST


गोरखपुर: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गुरुवार को जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य को आकार देते हैं. किसी भी देश की प्रगति और विकास इस बात पर निर्भर करती है कि उसका युवा कितना शिक्षित और परिश्रमी है. ऐसे में युवाओं की बेहतर और हुनरमंद बनाने की जिम्मेदारी परिवार से लेकर सरकार और समाज के हर नागरिक की है. जो अच्छे और मजबूत भारत की कल्पना करता है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में गोरखपुर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

यह युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर के बैनर तले बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के ऑडटोरियम में आयोजित किया गया था.जिसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. कृषि मंत्री ने कहा कि गोरखपुर में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के "पंच प्रण 2047" के भारत की संकल्पना पर आधारित यह युवा उत्सव है. उन्होंने कहा कि युवाओं पर ही देश से लेकर परिवार की पूरी व्यवस्था निर्भर है. युवा स्वस्थ, शिक्षित और आज के दौर में तकनीकी रूप से दक्ष होना चाहिए. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के कौशल विकास मिशन से भी युवाओं को आत्म निर्भर बनाने में बड़ी मदद मिली है.

इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि युवा जितना परिश्रमी होगा, उस देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा. युवाओं को उत्कृष्ट शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य मिले तो राष्ट्र की सफलता को ऊंचाइयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही गोरखपुर जिला युवा कल्याण अधिकारी सीमा पाण्डेय के देखरेख में पंच प्रण पर आधारित भाषण, काव्य लेखन,पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इसके साथ-साथ जिला उद्योग विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जल निगम, रेडीमेड गारमेंट, आईसीडी सी अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगा कर विभागों से जुड़ी जानकारी साझा की गई.


जिला युवा उत्सव 2023 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 200 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूर फातिमा, काव्य लेखन में प्रथम अदिति यादव, चित्रकला में प्रथम रागिनी विश्वकर्मा, फोटोग्राफी में प्रथम नीतीश प्रताप सिंह और सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान एडी इंटर गर्ल्स कॉलेज की टीम रही. कृषि मंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला भर के अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद बोले, सड़क चौड़ीकरण में कोई मंदिर-मजार बीच में आए तो हटवा दें


गोरखपुर: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गुरुवार को जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य को आकार देते हैं. किसी भी देश की प्रगति और विकास इस बात पर निर्भर करती है कि उसका युवा कितना शिक्षित और परिश्रमी है. ऐसे में युवाओं की बेहतर और हुनरमंद बनाने की जिम्मेदारी परिवार से लेकर सरकार और समाज के हर नागरिक की है. जो अच्छे और मजबूत भारत की कल्पना करता है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में गोरखपुर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

यह युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर के बैनर तले बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के ऑडटोरियम में आयोजित किया गया था.जिसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. कृषि मंत्री ने कहा कि गोरखपुर में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के "पंच प्रण 2047" के भारत की संकल्पना पर आधारित यह युवा उत्सव है. उन्होंने कहा कि युवाओं पर ही देश से लेकर परिवार की पूरी व्यवस्था निर्भर है. युवा स्वस्थ, शिक्षित और आज के दौर में तकनीकी रूप से दक्ष होना चाहिए. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के कौशल विकास मिशन से भी युवाओं को आत्म निर्भर बनाने में बड़ी मदद मिली है.

इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि युवा जितना परिश्रमी होगा, उस देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा. युवाओं को उत्कृष्ट शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य मिले तो राष्ट्र की सफलता को ऊंचाइयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही गोरखपुर जिला युवा कल्याण अधिकारी सीमा पाण्डेय के देखरेख में पंच प्रण पर आधारित भाषण, काव्य लेखन,पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इसके साथ-साथ जिला उद्योग विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जल निगम, रेडीमेड गारमेंट, आईसीडी सी अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगा कर विभागों से जुड़ी जानकारी साझा की गई.


जिला युवा उत्सव 2023 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 200 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूर फातिमा, काव्य लेखन में प्रथम अदिति यादव, चित्रकला में प्रथम रागिनी विश्वकर्मा, फोटोग्राफी में प्रथम नीतीश प्रताप सिंह और सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान एडी इंटर गर्ल्स कॉलेज की टीम रही. कृषि मंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला भर के अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद बोले, सड़क चौड़ीकरण में कोई मंदिर-मजार बीच में आए तो हटवा दें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.