ETV Bharat / state

इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से बरामद करोड़ों रुपये सपा का पाप : नंद गोपाल नंदी - गोरखपुर की खबरें

गोरखपुर पहुंचे प्रदेश सरकार के उड्डयन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा पर साधा जमकर निशाना. कहा- इत्र व्यापारी के घर से मिल रही करोड़ों की धनराशि सपा का पाप है. उन्होंने कहा- सपा सरकार में प्रदेश का विकास न करके धनराशि का दुरुपयोग किया गया.

नंद गोपाल नंदी
नंद गोपाल नंदी
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 5:20 PM IST

गोरखपुर : प्रदेश सरकार के उड्डयन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा पर एक बार फिर से निशाना साधा. कहा- कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से बरामद हो रही करोड़ों रुपये की रकम समाजवादी पार्टी का पाप है. इन पैसों का संबंध व्यापारी और सपा से जुड़ा हुआ है. इस भारी रकम का उपयोग चुनाव में भी किया जा सकता था. ये बातें, नंद गोपाल नंदी ने सोमवार को गोरखपुर में मीडिया से बात करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जिस पैसे को प्रदेश के विकास में एम्स, हॉस्पिटल, सड़कें और उड्डयन के क्षेत्र पर खर्च करना चाहिए था, उसकी जगह सपा ने विभिन्न प्रोजेक्ट का बजट डबल बनाकर, अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया. अब यही पाप बाहर आ रहा है. उन्होंने कहा कि रिकवरी के साथ जिनका भी नाम जुड़ा होगा, वह सभी जांच और कानूनी शिकंजे में होंगे. मोदी और योगी सरकार में भ्रष्टाचार करके और जनता का पैसा लूटकर कोई भी चैन से नहीं रह सकता.

नंद गोपाल नंदी का सपा पर निशाना

दरअसल, 8 जनवरी को कानपुर में आयोजित होने जा रहे बीजेपी के बड़े व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नंदी प्रदेश के सभी जिलों में जाकर व्यापारी नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं. उसी क्रम में उनका गोरखपुर आना हुआ था. व्यापारियों के इस सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति भी उन्होंने बताया. नंदी ने कहा कि यह जानकर बड़ी ही खुशी मिल रही है कि व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से बस और चार पहिया गाड़ियों का इंतजाम करके कानपुर पहुंचेंगे.

नंदी एक व्यापारी घराने से आते हैं. व्यापारियों में उनकी अच्छी पकड़ है. इसी वजह से बीजेपी ने उन्हें व्यापारियों को सहेजने की जिम्मेदारी दे रखी है. कानपुर के व्यापारी सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी शिरकत करेंगे. इस दौरान जब उनसे मीडिया ने सवाल किया कि आखिर व्यापारी बीजेपी को वोट क्यों दें. उन्होंने कहा कि व्यापारी को अपने व्यापार के साथ परिवार की सुरक्षा का भाव योगी और मोदी सरकार में मिला है. व्यापारी सरकार की नीतियों के तहत कुछ टैक्स देकर परेशान हो सकता हैं, लेकिन माफियाओं की वसूली, बच्चों का अपहरण वह नहीं चाहते. ऐसी स्थिति में व्यापारी खुलकर बीजेपी के साथ आ रहे हैं और 2022 में सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं.

इसे भी पढ़ें- अब पता चला कि बबुआ क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध: सीएम योगी

नंदी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाकर भारत को वैश्विक गुरु बनाने का संकल्प लिए हैं. इसको पूरा करने के लिए कर्म योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी डटे हुए हैं. उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया और कहा कि प्रदेश में निडरता के साथ व्यापार करने का माहौल बना है. इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार से व्यापार को गति देकर प्रधानमंत्री की सोच को सफल बनाया जाएगा.

इस दौरान नंदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यापारियों का लगातार और उत्पीड़न होता था. व्यापारी असुरक्षित महसूस करता था और व्यापार का कोई सुरक्षित माहौल नहीं था. बसपा में भी व्यापारियों का हित सुरक्षित नहीं था. उन्होंने अपने विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में उड्डयन के क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है. पहले दो एयरपोर्ट थे प्रदेश में, लेकिन अब 9 एयरपोर्ट कार्यरत हैं. जल्द ही इनकी संख्या 17 हो जाएगी. क्योंकि 8 एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है. 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर : प्रदेश सरकार के उड्डयन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा पर एक बार फिर से निशाना साधा. कहा- कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से बरामद हो रही करोड़ों रुपये की रकम समाजवादी पार्टी का पाप है. इन पैसों का संबंध व्यापारी और सपा से जुड़ा हुआ है. इस भारी रकम का उपयोग चुनाव में भी किया जा सकता था. ये बातें, नंद गोपाल नंदी ने सोमवार को गोरखपुर में मीडिया से बात करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जिस पैसे को प्रदेश के विकास में एम्स, हॉस्पिटल, सड़कें और उड्डयन के क्षेत्र पर खर्च करना चाहिए था, उसकी जगह सपा ने विभिन्न प्रोजेक्ट का बजट डबल बनाकर, अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया. अब यही पाप बाहर आ रहा है. उन्होंने कहा कि रिकवरी के साथ जिनका भी नाम जुड़ा होगा, वह सभी जांच और कानूनी शिकंजे में होंगे. मोदी और योगी सरकार में भ्रष्टाचार करके और जनता का पैसा लूटकर कोई भी चैन से नहीं रह सकता.

नंद गोपाल नंदी का सपा पर निशाना

दरअसल, 8 जनवरी को कानपुर में आयोजित होने जा रहे बीजेपी के बड़े व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नंदी प्रदेश के सभी जिलों में जाकर व्यापारी नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं. उसी क्रम में उनका गोरखपुर आना हुआ था. व्यापारियों के इस सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति भी उन्होंने बताया. नंदी ने कहा कि यह जानकर बड़ी ही खुशी मिल रही है कि व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से बस और चार पहिया गाड़ियों का इंतजाम करके कानपुर पहुंचेंगे.

नंदी एक व्यापारी घराने से आते हैं. व्यापारियों में उनकी अच्छी पकड़ है. इसी वजह से बीजेपी ने उन्हें व्यापारियों को सहेजने की जिम्मेदारी दे रखी है. कानपुर के व्यापारी सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी शिरकत करेंगे. इस दौरान जब उनसे मीडिया ने सवाल किया कि आखिर व्यापारी बीजेपी को वोट क्यों दें. उन्होंने कहा कि व्यापारी को अपने व्यापार के साथ परिवार की सुरक्षा का भाव योगी और मोदी सरकार में मिला है. व्यापारी सरकार की नीतियों के तहत कुछ टैक्स देकर परेशान हो सकता हैं, लेकिन माफियाओं की वसूली, बच्चों का अपहरण वह नहीं चाहते. ऐसी स्थिति में व्यापारी खुलकर बीजेपी के साथ आ रहे हैं और 2022 में सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं.

इसे भी पढ़ें- अब पता चला कि बबुआ क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध: सीएम योगी

नंदी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाकर भारत को वैश्विक गुरु बनाने का संकल्प लिए हैं. इसको पूरा करने के लिए कर्म योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी डटे हुए हैं. उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया और कहा कि प्रदेश में निडरता के साथ व्यापार करने का माहौल बना है. इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार से व्यापार को गति देकर प्रधानमंत्री की सोच को सफल बनाया जाएगा.

इस दौरान नंदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यापारियों का लगातार और उत्पीड़न होता था. व्यापारी असुरक्षित महसूस करता था और व्यापार का कोई सुरक्षित माहौल नहीं था. बसपा में भी व्यापारियों का हित सुरक्षित नहीं था. उन्होंने अपने विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में उड्डयन के क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है. पहले दो एयरपोर्ट थे प्रदेश में, लेकिन अब 9 एयरपोर्ट कार्यरत हैं. जल्द ही इनकी संख्या 17 हो जाएगी. क्योंकि 8 एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है. 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.