ETV Bharat / state

मोदी की दीवानगी, असम से वोट डालने गोरखपुर पहुंचे जैनपुर के लोग - सीएम योगी

गोरखपुर के भटहट ब्लाक की ग्रामसभा जैनपुर के नेटुआ टोला निवासी ताहिर अली ने मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि गोरखपुर का एक ही मिशन रवि किशन-रवि किशन.

नेटुआ टोला निवासी मुस्लिम समाज के लोग
author img

By

Published : May 15, 2019, 8:27 PM IST

Updated : May 15, 2019, 9:36 PM IST

गोरखपुर : सातवें चरण में 19 मई को गोरखपुर लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मतदान को लेकर सभी पार्टी के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं पिपराइच विधानसभा के भटहट ब्लाक में एक गांव ऐसा है, जहां के मुस्लिम मतदाताओं में वोट डालने और पीएम मोदी के प्रति ऐसी दीवानगी है कि सभी असम से अपना पूरा कारोबार छोड़कर वोट डालने गांव आते हैं.

देखें VIDEO

जानें इस गांव के लोगों में मोदी की दीवानगी का राज

  • भटहट ब्लाक की ग्रामसभा जैनपुर के झगड़ा हवा के नेटुआ टोला के निवासी मूल रूप से मुस्लिम नेटुआ हैं.
  • ये सभी असम के विभिन्न भागों में अपनी आजीविका तरह-तरह के रोजगार करके चलाते हैं.
  • गांव के मुस्लिम समाज में पीएम मोदी के प्रति दीवानगी ऐसी है कि वोट डालने के लिए सभी अपने गांव में इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं.
  • सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि गांव के 70 वर्षीय दोनों आंख से दिव्यांग ताहिर अली का जोश भी वोट देने को लेकर कम नहीं था.
  • ताहिर अली ने पूरे जोश में कहा कि पीएम मोदी ने हमारे लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया है.
  • पीएम मोदी के एहसान को हमारे गांव के लोग कभी नहीं भुला सकते हैं.
  • ताहिर अली ने मोदी-योगी जिंदाबाद और गोरखपुर का एक ही मिशन रवि किशन-रवि किशन जैसे नारे भी लगाए.
  • मोहम्मद बरवां के युवा व्यवसायी और समाजसेवी आजाद अली ने कहा कि सभी लोगों को मतदान स्थल तक आने-जाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है.
  • हम सभी इनके सुख-दुख में हमेशा सहभागी बनते हैं.
  • इस दौरान आजाद अली ने मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया.
  • आजाद ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है, जो सभी वर्गों और समुदायों को लेकर 'सबका साथ-सबका विकास' जैसे नारों से कल्याण चाहती है.

गोरखपुर : सातवें चरण में 19 मई को गोरखपुर लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मतदान को लेकर सभी पार्टी के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं पिपराइच विधानसभा के भटहट ब्लाक में एक गांव ऐसा है, जहां के मुस्लिम मतदाताओं में वोट डालने और पीएम मोदी के प्रति ऐसी दीवानगी है कि सभी असम से अपना पूरा कारोबार छोड़कर वोट डालने गांव आते हैं.

देखें VIDEO

जानें इस गांव के लोगों में मोदी की दीवानगी का राज

  • भटहट ब्लाक की ग्रामसभा जैनपुर के झगड़ा हवा के नेटुआ टोला के निवासी मूल रूप से मुस्लिम नेटुआ हैं.
  • ये सभी असम के विभिन्न भागों में अपनी आजीविका तरह-तरह के रोजगार करके चलाते हैं.
  • गांव के मुस्लिम समाज में पीएम मोदी के प्रति दीवानगी ऐसी है कि वोट डालने के लिए सभी अपने गांव में इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं.
  • सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि गांव के 70 वर्षीय दोनों आंख से दिव्यांग ताहिर अली का जोश भी वोट देने को लेकर कम नहीं था.
  • ताहिर अली ने पूरे जोश में कहा कि पीएम मोदी ने हमारे लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया है.
  • पीएम मोदी के एहसान को हमारे गांव के लोग कभी नहीं भुला सकते हैं.
  • ताहिर अली ने मोदी-योगी जिंदाबाद और गोरखपुर का एक ही मिशन रवि किशन-रवि किशन जैसे नारे भी लगाए.
  • मोहम्मद बरवां के युवा व्यवसायी और समाजसेवी आजाद अली ने कहा कि सभी लोगों को मतदान स्थल तक आने-जाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है.
  • हम सभी इनके सुख-दुख में हमेशा सहभागी बनते हैं.
  • इस दौरान आजाद अली ने मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया.
  • आजाद ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है, जो सभी वर्गों और समुदायों को लेकर 'सबका साथ-सबका विकास' जैसे नारों से कल्याण चाहती है.
Intro:गोरखपुर..पिपराइच विधानसभा के भटहट ब्लाक में एक गांव ऐसा है जहां के मतदाता मुस्लिम मतदाता वोट डालने के लिए आसाम से अपना पूरा कारोबार छोड़ कर अपने गांव आते हैं Body:भटहट ब्लाक के ग्राम सभा जैनपुर के झगड़ा हवा के नेटुआ टोला के निवासी मूल रूप से मुस्लिम नेटुआ हैं जो असम के विभिन्न भागों में अपनी आजीविका तरह तरह के रोजगार करके कमाते हैं और इन लोगों की वोट के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी का यह आलम है कि वोट डालने के लिए अपने गांव में इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं सबसे आश्चर्य की बात है कि गांव के 70 वर्षीय दोनों आंख से दिव्यांग श्री ताहिर अली का जोश देखते ही बन रहा था उन्होंने इस संवाददाता को पूरे जोश में कहा की मोदी जी ने हमारे लिए जितना काम किया है हमारा समुदाय हम उनके एहसान को कभी नहीं भुला सकते उन्होंने मोदी योगी जिंदाबाद गोरखपुर का एक मिशन रवि किशन रवि किशन जैसे नारों से अपने पूरे समाज में जोश भर दिया उन लोगों को उन उन लोगों के प्रेरणा स्रोत मोहम्मद बरवां के युवा व्यवसाई और प्रमुख समाजसेवी आजाद अली ने बताया कि इन लोगों को मतदान स्थल तक आने-जाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है और हम इनके सुख दुख में हमेशा सहभागी बनते हैं इन्होंने एक सुर में कहा कि जहां आजाद बाबू कहीं हैं वही हमन उनके वोटवा दिहल जाई ।आजाद अली ने इस मौके पर मोदी सरकार द्वारा गिनाई गई योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो सभी वर्गों को सभी समुदायों को लेकर सबका साथ सबका विकास जैसे नारों से सबका कल्याण चाहती है Conclusion:हम लोग हमेशा भाजपा के साथ रहेंगे इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों में भाजपा सैनी प्रकोष्ठ के संयोजक मेजर गिरिजेश कुमार मिश्रा युवा व्यवसाई वाजिद अली मत्स्य प्रकोष्ठ के संयोजक अशोक कुमार दोनों आंखों से दिव्यांग ताहिर अली अर्दली शाकिर अली जलील फखरुद्दीन मोहम्मद साहिल मुनव्वर अली शाहरुख अली अताउल्ला रफीक अनिल शर्मा और गुप्ता जी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब.7007924615
Last Updated : May 15, 2019, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.