गोरखपुर: विगत दिनों सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम कनपुरवा के समीप सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. इसके संबंध में सहजनवा थाने में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई थी. सहजनवा थाना प्रभारी ने क्षेत्र के नेवास चौराहे से दो लोगों को पकड़ा है.
पैसे के विवाद में हुई थी हत्या
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी संंदीप उर्फ विक्की ने बताया कि बालेंद्र से उसने 3 वर्ष पूर्व सूद पर एक लाख 67 हजार रुपये लिये थे. बालेंद्र बार-बार पैसे मांग रहा था. मैं पैसे देने में असमर्थ था और उसके द्वारा बार-बार पैसा मांगने से तंग आकर मैंने अपने एक मित्र राहुल को पैसे का लालच देकर बालेंद्र को मारने का प्लान बनाया. विगत 28 सितंबर को रात में अंडे की दुकान पर ले जाकर बालेंद्र को काफी शराब पिलाई. जब उसे ज्यादा नशा हो गया, तो नशे की हालत में उसी की मोटरसाइकिल से ले जाकर एक सुनसान जगह देखकर सिर पर पीछे से छुरे से कई वार वार किए, इससे उसकी मौत हो गई. खून से सने आलाकत्ल और अपने कपड़े को वहीं पास की एक पुलिया के पास झाड़ी में छुपा दिया. अभियुक्तों ने मृतक की मोटरसाइकिल व मोबाइल आमी नदी के अपना घाट के पास फेंक दिया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं.
एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
पुलिस लाइन के सभागार में संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार पांडे और क्षेत्राधिकारी राहुल भाटी ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल संदीप डीघा बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी राहुल कुमार ग्राम पोस्ट चंद्रघर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर निवासी है. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.