ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में भाई ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विपुल श्रीवास्तव. एसपी साउथ.
विपुल श्रीवास्तव. एसपी साउथ.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 6:48 PM IST

गोरखपुर : जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव में प्रॉपर्टी के विवाद में एक भाई ने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव निवासी बालेन्द्र सिंह और सोनू सिंह में बीती रात शराब के नशे में विवाद कर लिया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि सोनू ने बालेंद्र को मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना की सूचना पर सिकरीगंज थानेदार उपेंद्र मिश्रा मौके पर फोर्स सहित पहुंचे. लोगों ने बताया कि आए दिन प्रॉपर्टी को लेकर दोनों भाइयों में लड़ाई होती रहती थी. साल 2009 में इनके पिता नित्यानंद की भी हत्या हो चुकी है. वहीं एक भाई ने तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी.

इस बाबत एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह इस घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इन भाइयों में आये दिन प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होता रहता था. वहीं कल रात एक भाई ने नशे की हालत में दूसरे भाई को नुकीले हथियार और डंडे से मार कर मौत के घाट उतार दिया. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

गोरखपुर : जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव में प्रॉपर्टी के विवाद में एक भाई ने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव निवासी बालेन्द्र सिंह और सोनू सिंह में बीती रात शराब के नशे में विवाद कर लिया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि सोनू ने बालेंद्र को मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना की सूचना पर सिकरीगंज थानेदार उपेंद्र मिश्रा मौके पर फोर्स सहित पहुंचे. लोगों ने बताया कि आए दिन प्रॉपर्टी को लेकर दोनों भाइयों में लड़ाई होती रहती थी. साल 2009 में इनके पिता नित्यानंद की भी हत्या हो चुकी है. वहीं एक भाई ने तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी.

इस बाबत एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह इस घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इन भाइयों में आये दिन प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होता रहता था. वहीं कल रात एक भाई ने नशे की हालत में दूसरे भाई को नुकीले हथियार और डंडे से मार कर मौत के घाट उतार दिया. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.