ETV Bharat / state

शादी का दबाव बनाने पर प्रेमिका को मार डाला, ऐसे हुआ लिव इन रिलेशनशिप का अंत - lover killed girlfriend in gorakhpur

गोरखपुर के पिपराइच में शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गया था. गुरुवार को पिपराइच पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो बिहार का रहने वाला था.

Etv Bharat
lover killed girlfriend in gorakhpur
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:15 AM IST

गोरखपुर: पिपराइच के जंगल धूषण में किराए के कमरे में रहने वाली महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही कि थी. शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही 3 नवम्बर की रात प्रेमिका का गला घोट दिया और शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गया था. गुरुवार को पिपराइच पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हत्या के बाद वह नेपाल भागने के फिराक में था. पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रैक्टर चालक है.

ट्रेनी आईपीएस व सीओ चौरीचौरा मानुषी पारीक ने बताया कि बीते 7 नवम्बर 2022 को जंगल धुसड़ स्थित डिग्री कालेज के पास एक कटरे में महिला की उसके कमरे में लाश मिली थी. उसका गला दबाया गया था. जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुई. जांच में महिला की पहचान गुलहरिया थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबार दो मुसलमान टोला निवासी सिकंदर खां की पुत्री शफीना उर्फ सोनी के रूप में हुई थी.

पुलिस के अनुसार, शफीना शादीशुदा थी. लेकिन कुछ समय पूर्व पति से झगड़ा कर वह मायके चली आई. लेकिन मायके में भी उसका परिजनों से विवाद हो गया. इसके बाद वह अपने किसी परिचित के माध्यम से जंगल धूषण गांव के ककरहिया निवासी घनश्याम निषाद के कटरे के पास एक किराये के कमरे में रहने लगी. इस दौरान यहां उसका बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के थाना डुमरी के काला कुम्हियां गांव के संतोष चौधरी का आना जाना होता था. जिससे शफिना व संतोष की मित्रता हो गयी. संतोष अक्सर उसके साथ रहता था.

इधर कुछ दिन से शफिना संतोष पर शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन संतोष केवल लिव-इन-रिलेशन में ही रहना चाहता था, शादी नही चाहता था. जिसके बाद 3 नवम्बर की रात संतोष ने दुपट्टे से गला दबाकर शफिना की हत्या कर दी और शव कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया. दुर्गंध उठने पर आसपास के लोगों ने 7 नवम्बर को पुलिस को सूचना दी थी. जांच में जुटी पुलिस ने जब महिला का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवाया तो उसमें संतोष का नम्बर मिला. इसके बाद संतोष का नम्बर भी सर्विलान्स पर लगाया गया. पिपराइच थानेदार सूरज सिंह ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया और संतोष ने आरोप कबूल करते हुए पूरी कहानी बताई.

ये भी पढ़ेंः अर्धनग्न अवस्था में मिला दलित लड़की का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

गोरखपुर: पिपराइच के जंगल धूषण में किराए के कमरे में रहने वाली महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही कि थी. शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही 3 नवम्बर की रात प्रेमिका का गला घोट दिया और शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गया था. गुरुवार को पिपराइच पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हत्या के बाद वह नेपाल भागने के फिराक में था. पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रैक्टर चालक है.

ट्रेनी आईपीएस व सीओ चौरीचौरा मानुषी पारीक ने बताया कि बीते 7 नवम्बर 2022 को जंगल धुसड़ स्थित डिग्री कालेज के पास एक कटरे में महिला की उसके कमरे में लाश मिली थी. उसका गला दबाया गया था. जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुई. जांच में महिला की पहचान गुलहरिया थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबार दो मुसलमान टोला निवासी सिकंदर खां की पुत्री शफीना उर्फ सोनी के रूप में हुई थी.

पुलिस के अनुसार, शफीना शादीशुदा थी. लेकिन कुछ समय पूर्व पति से झगड़ा कर वह मायके चली आई. लेकिन मायके में भी उसका परिजनों से विवाद हो गया. इसके बाद वह अपने किसी परिचित के माध्यम से जंगल धूषण गांव के ककरहिया निवासी घनश्याम निषाद के कटरे के पास एक किराये के कमरे में रहने लगी. इस दौरान यहां उसका बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के थाना डुमरी के काला कुम्हियां गांव के संतोष चौधरी का आना जाना होता था. जिससे शफिना व संतोष की मित्रता हो गयी. संतोष अक्सर उसके साथ रहता था.

इधर कुछ दिन से शफिना संतोष पर शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन संतोष केवल लिव-इन-रिलेशन में ही रहना चाहता था, शादी नही चाहता था. जिसके बाद 3 नवम्बर की रात संतोष ने दुपट्टे से गला दबाकर शफिना की हत्या कर दी और शव कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया. दुर्गंध उठने पर आसपास के लोगों ने 7 नवम्बर को पुलिस को सूचना दी थी. जांच में जुटी पुलिस ने जब महिला का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवाया तो उसमें संतोष का नम्बर मिला. इसके बाद संतोष का नम्बर भी सर्विलान्स पर लगाया गया. पिपराइच थानेदार सूरज सिंह ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया और संतोष ने आरोप कबूल करते हुए पूरी कहानी बताई.

ये भी पढ़ेंः अर्धनग्न अवस्था में मिला दलित लड़की का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.