गोरखपुर: फिल्म स्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला ने स्थानीय निकाय के चुनाव में गोरखपुर में पूरी ताकत झोंक दी है. नगर निगम के सभी 80 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की तरफ से रवि किशन की नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क के लिए डिमांड आ रही है. वहीं, इस डिमांड को रवि किशन पूरी करने से भी नहीं हिचक रहे. वह तमाम प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं, चाहे दिन हो या रात. यही नहीं घर-घर संपर्क करते भी रवि किशन दिखाई दे रहे हैं. महिला, पुरुष, बच्चे सभी से वह मिलकर और हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं.
वे सबसे यही अपील कर रहे हैं कि गोरखपुर के विकास, सुंदर भविष्य और देश प्रदेश को मजबूत सरकार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को वोट दें और 4 मई को सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें. मतदान के इस पुनीत कार्य में पहले मतदान हो फिर जलपान हो. रवि किशन ऐसी अपील लोगों से मंच से करते दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं एक कलाकार के रूप में भी वह लोगों के बीच अपने आप को प्रस्तुत कर रहे हैं. 'बमबम बोल रहा है काशी' जैसे तमाम छोटे-छोटे गीतों को वह सभाओं में गुनगुना कर जनता और मतदाता सभी का मन भी मोह रहे हैं. वह इसी के माध्यम से अपनी चुनावी अपील भी लोगों तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं. रवि किशन ने कहा है कि भगवा, सनातन धर्म, सामाजिक सुरक्षा, विकास सभी को गति देने के लिए लोग बीजेपी के पक्ष में बड़ा मतदान करें.
सांसद रवि किशन लगातार जनसंपर्क का काम कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रयास भी तेज होता जा रहा है. रवि किशन सिर्फ शहर ही नहीं इससे बाहर निकलकर नगर पंचायतों और नगर पालिका तक पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर माहौल बना रहे हैं. वे रोड शो भी कर रहे हैं. सांसद ने कहा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार जरूर बनेगी. इसके लिए आमजन मानस ने भी मन बना लिया है. केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाना और पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना उनके जनसंपर्क का लक्ष्य है. लगातार यह जारी है और आगे भी पार्टी के लिए यह जारी रहेगा. सांसद ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने विकास व सुशासन पर मुहर लगाने का मन बना लिया है. योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सुशासन व कानून व्यवस्था की एक मिसाल पेश की है. यहां की जनता यहां हुए ऐतिहासिक कार्यों को महत्व दे रही है. भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.
सांसद रवि किशन ने पिपराइच नगर पंचायत में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए जनसंपर्क किया. इस दौरान उनकी संगीत मय जनसभा सभी को मोहित कर गई. सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. आज उद्योग, कृषि, शिक्षा, सड़क, बिजली, रोजगार, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास हुआ है. भारत की पहचान आज पूरे विश्व में है. यहां की जनता का मान विदेशों में बढ़ा है. सीएम योगी ने इन छह सालों में विकास के जो कीर्तिमान गोरखपुर में स्थापित किए हैं, वो पहले सपने जैसा था. आज यहां बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्लांट लगा रही हैं. चारों तरफ उद्योगों का जाल बिछा हुआ है. एक नए गोरखपुर का सपना साकार हुआ है. उन्होंने जनता से अपील की कि विकास का यह कारवां रुकना नहीं चाहिए. नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनाकर आप सभी को योगी-मोदी के हाथों को मजबूत करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 22 बागी भाजपा से निष्कासित, बागियों को अब भी घर वापसी का भरोसा