गोरखपुर: शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार नगर निगम प्रशासन अभियान चला रहा है. प्रमुख चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के इस क्रम में आज नालों पर अवैध रूप से बनाये गये चबूतरों को तोड़ा गया. नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों दुकानों के आगे बने नालों पर अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमण करने वालों पर अर्थदंड भी लगाया गया.
- जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चला रहा है.
- नालों पर कराए गए अवैध रुप से पक्के निर्माण को तोड़ा गया.
- नगर निगम और अधिकारियों के बीच बहस भी हुई.
- अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया और जुर्माना भी वसूला.
- व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई कि नाले पर दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी.
- अभियान में नगर निगम विभाग, अतिक्रमण सचल दस्ता, पीआरडी के जवान और पुलिस बल मौजूद थे.
शहर को जाम और जलजमाव की समस्या से मुक्त कराने के लिए नगर निगम प्रशासन पिछले 4 दिनों से लगातार अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत आज चेतना तिराहे से विजय चौराहे तक अतिक्रमणकारियों द्वारा नालों पर अवैध रूप से बनवाये गए पक्के चबूतरों को तोड़ा गया और उनसे अर्थदंड भी वसूला गया. इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया, लेकिन उनके साथ भी सख्ती से निपटने हुए नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई को सुनिश्चित किया है. चाहे छोटे व्यापारी हो या फिर बड़े व्यापारी हों, सभी को नियम के दायरे में रहकर ही निर्माण कार्य कराना होगा अन्यथा नगर निगम प्रशासन अवैध निर्माण को नष्ट करेगा और उनसे भारी जुर्माना भी वसूलेगा.
-अंजनी कुमार सिंह, नगर आयुक्त