गोरखपुर: अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 12 फरवरी तक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में किया गया था. इसमें कुल 16 टीमों का चयन हुआ था, जिसमें लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता की खिताबी भिड़ंत कालीकट विश्वविद्यालय और मुंबई विश्वविद्यालय के बीच हुई. इसमें कालीकट विश्वविद्यालय के 8 अंकों के मुकाबले मुंबई ने 12 अंकों से प्रतियोगिता जीत ली.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gor-01-team-of-champions-mumbai-university-al-all-india-inter-university-kho-kho-competition-pkg-up10013_12022020182743_1202f_1581512263_835.jpg)
इसे भी पढ़ें - U19 WC 2020: चैंपियन बनने से एक कदम दूर टीम इंडिया, जानिए इन खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी
खो-खो महिला प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल कालीकट विश्वविद्यालय और सावित्रीबाई फुले विद्यालय पुणे के बीच खेला गया. इसमें कालीकट ने 10 के मुकाबले 11 अंकों से जीत हासिल की. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई विश्वविद्यालय ने शिवाजी विश्वविद्यालय को 9 के मुकाबले 13 अंकों से पराजित किया. फाइनल मुकाबले में मुंबई विश्वविद्यालय की टीम ने कालीकट विश्वविद्यालय की टीम को 8 अंकों के बदले 12 अंकों से पराजित किया और प्रतियोगिता की चैंपियन टीम बनी.
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खो-खो महिला प्रतियोगिता का आयोजन कराने की जिम्मेदारी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद को मिली थी. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 16 विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था. फाइनल मुकाबले में आज मुंबई की टीम विजेता बनी.
- प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह, कुलपति डीडीयू