गोरखपुर:बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने शुक्रवार को सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को ड्रग्स और नशाखोरी से रोकन के लिए खेलों से जोड़ना होगा. मैदान तक लाकर युवाओं के मन में खेल के प्रति लगाव पैदा करना होगा.
सांसद ने आगे कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा कि अमेरिका, चीन, जापान देश खेल की दुनिया में देश में आगे निकल रहे हैं. इन देशों के खिलाड़ी बड़े पैमाने पर पदक हासिल कर रहे हैं. इसके बाद पीएम ने भारत में खेलो इंडिया खेलो अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के अन्तर्गत पीएम मोदी ने खेलों को गांव तक पहुंचा कर खिलाड़ियों को इससे जोड़कर भारत को दुनिया में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में शीर्षक सूची में देखने की इच्छा जताई.
जिसके बाद देश में खेल की तमाम प्रतियोगिताएं शुरू हुईं, इसका परिणाम भी हमारे सामने है. ओलंपिक से लेकर विभिन्न खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक समेत अन्य पदकों को हासिल किया. यहां तक कि पैरा ओलंपिक में भी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन से गोल्ड मेडल हासिल कर देश को गौरांवति किया. यही वजह है कि बीजेपी के 303 सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में खेत प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं. इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों से जुड़े खिलाड़ी प्रतिभागकर खेल की दुनिया में आगे बढ़ रहे है.
सांसद रवि किशन ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे. सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 9 दिनों तक चलेगी. समापन के दिन कोशिश होगी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें वर्चुअली रूप से जुड़ सकें. इसके साथ ही सीएम योगी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी प्रतियोगित के समापन अवसर पर शामिल होने का अनुरोध किया है.
सांसद ने इस दौरान परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी करने का सुझाव देते हैं. वह कहते हैं कि तनाव से बिखराव होता है न कि तैयारी. प्रधानमंत्री कहते हैं कि छात्रों को अपने घर से इस बात को समझना चाहिए. उदाहरण के रूप में उन्हें अपनी मां को लेना चाहिए. जो सुबह सोकर उठने से लेकर रात तक लगातार विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों को निभाती हैं.
लेकिन वह अपने ऊपर तनाव को न तो हावी होने देती हैं न हीं बाहर आने देती हैं. जिसका नतीजा होता है कि पति से लेकर पुत्र और घर की भी जिम्मेदारियों को वह बखूबी निभाती हैं. लोगों की जरूरतों के साथ उनके शौक को भी वह पूरा करती हैं. रवि किशन ने आगे कहा कि इसलिए विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई को लेकर तनाव नहीं लेना है. पीएम मोदी के रूप में विद्यार्थियों को एक ऐसा गाइड और अभिभावक मिला है जिनका मार्गदर्शन उनके जीवन में बदलाव हर हाल में रहेगा.
यह भी पढे़ं: Gorakhpur में स्वास्थ्य महकमा तलाश रहा किराए का मकान, जानें क्या है वजह