गोरखपुर: आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखने के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में पूजा-अनुष्ठान किया गया. वहीं गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने भी अपने आवास पर इस शुभ घड़ी में सुंदरकांड के पाठ का विधिवत आयोजन किया. इस अवसर पर ईटीवी भारत से बातचीत में सांसद रवि किशन की आंखें छलक आईं. उन्होंने कहा कि जिन कारसेवकों ने इस शुभ घड़ी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, उन्हें आज नमन किया जाता है.
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने आज बुधवार को अपने आवास पर सुंदरकांड के पाठक का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि आराध्य भगवान राम को 500 साल बाद उनकी राजगद्दी मिली है. बातचीत के दौरान रवि किशन काफी भावुक नजर आए. राम मंदिर के बारे में बात करते समय उनकी आंखें छलक आईं और गला रुंध गया.
कार्यक्रम के बाद रवि किशन ने भगवान के नारे लगाए. रवि किशन ने कहा कि यह एक आनंदित क्षण है. हम सभी को उन्हें याद करना चाहिए, जिन्होंने इस दिन के लिए अपने अपने स्तर से संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहूति दे दी. आज हम इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं.
रवि किशन ने भगवान राम से कोरोना महामारी से रक्षा करने की कामना की. साथ ही इस अवसर पर बाढ़ पीड़ित और असहाय लोगों में खाद्यान्न वितरण के लिए भी निकल पड़े. उन्होंने कहा कि इस शुभ घड़ी में जो भी पुनीत कार्य किए जाएं, वह सब भगवान राम के चरणों में सीधे समर्पित होंगे.