ETV Bharat / state

गोरखपुरः सांसद रविकिशन ने 64 लाख रूपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण - सीएम योगी

गोरखपुर में बीजेपी सांसद रवि किशन ने 64 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय भवन, एडीओ पंचायत कार्यालय भवन और सभागार के जिर्णोद्धार सहित क्षेत्र में कुल 18 विकास कार्य किये जाएंगे.

etvbharat
लोकार्पण करते सांसद रवि किशन.
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:00 PM IST

गोरखपुरः बीजेपी सांसद रवि किशन ने पिपराइच ब्लॉक मुख्यालय पर 64 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके तहत क्षेत्र में निर्मित होने वाले नाला, नाली, खडंजा सड़क आदि बनाए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि गांवों के विकास पर ही देश का विकास निर्भर होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है.

सांसद रवि किशन ने 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

मुख्य अतिथि के तौर पर पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल में विकास की गंगा बह रही है. अब तक पूर्वांचल की बहुत उपेक्षा की गई. खासकर पिपराइच में चीनी मिल, सड़क बिजली पानी आदि सभी विकास काम विना भेदभाव के एक समान चल रहा है. इसी के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनन्द शाही ने कहा कि देश प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था. उसी पैटर्न पर आधारित सभी विकास कार्य करते हुए उनके नारे को चरितार्थ किये जा रहे हैं.

कार्यक्रम में खास नगर पंचायत के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, हियुवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. पी. के. मल्ल, रामाकांत उर्फ रामा, सुबास भारती, रामबदन सिंह, अनिल सिंह, राजेश जायसवाल, हरिओम जायसवाल, बीडीओ रतन कुमार चौधरी, जे.ई. सभापति पांडेय सहित सभी एडीओ ग्राम विकास अधिकारी और दर्जनों ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में आप नेता संजय सिंह बोले- बीजेपी नेताओं ने दिल्ली को बनाया हिंसा का अड्डा

गोरखपुरः बीजेपी सांसद रवि किशन ने पिपराइच ब्लॉक मुख्यालय पर 64 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके तहत क्षेत्र में निर्मित होने वाले नाला, नाली, खडंजा सड़क आदि बनाए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि गांवों के विकास पर ही देश का विकास निर्भर होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है.

सांसद रवि किशन ने 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

मुख्य अतिथि के तौर पर पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल में विकास की गंगा बह रही है. अब तक पूर्वांचल की बहुत उपेक्षा की गई. खासकर पिपराइच में चीनी मिल, सड़क बिजली पानी आदि सभी विकास काम विना भेदभाव के एक समान चल रहा है. इसी के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनन्द शाही ने कहा कि देश प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था. उसी पैटर्न पर आधारित सभी विकास कार्य करते हुए उनके नारे को चरितार्थ किये जा रहे हैं.

कार्यक्रम में खास नगर पंचायत के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, हियुवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. पी. के. मल्ल, रामाकांत उर्फ रामा, सुबास भारती, रामबदन सिंह, अनिल सिंह, राजेश जायसवाल, हरिओम जायसवाल, बीडीओ रतन कुमार चौधरी, जे.ई. सभापति पांडेय सहित सभी एडीओ ग्राम विकास अधिकारी और दर्जनों ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में आप नेता संजय सिंह बोले- बीजेपी नेताओं ने दिल्ली को बनाया हिंसा का अड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.