गोरखपुर: सदर सांसद रवि किशन को लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जाम की समस्या से जूझना पड़ा था. उन्होंने सांसद बनते ही शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू की. सीएम योगी के सहयोग से दो अंडरपास की स्वीकृति मिली है. इसमें एक बन चुका है. दूसरा कौवा बाघ में निर्माण कार्य जारी है.
अंडरपास का लाभ ले रहे है शहरवासी
मुख्यमंत्री और सदर सांसद दोनों ने ही रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करके शहर में अंडर पास बनवाने के लिए आग्रह किया. रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए शहर को दो अंडरपास दिए. पहला नंदा नगर रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास बनाया गया है. शहरवासी इस अंडरपास का लाभ उठा रहे हैं. वहीं पिछले कई महीनों से निर्माणाधीन कौवा बाघ अंडरपास की डेडलाइन (समय-सीमा) पार हो गई है. अधिकारी इसे अब दो महीने में तैयार करने का दावा कर रहे हैं.
बन रहे रेलवे क्रॉसिंग के पास में अधिकारियों के बताए से ज्यादा वक्त लगने की वजह से शहरवासी इसका लाभ लगभग 2 माह बाद उठा पाएंगे.
सदर सांसद रवि किशन ने किया निरिक्षण
सदर सांसद रवि किशन ने रेलवे क्राॅसिंग स्थित अंडरपास का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात करके जल्दी से जल्दी इसे पूरा करने का निर्देश दिया.
बहुप्रशिक्षित कौवा बाघ अंडरपास
बहुप्रशिक्षित कौवा बाघ अंडरपास के निर्माण कार्य में पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरों ने क्रॉसिंग पर रेल लाइन के नीचे लगभग 40 मीटर लंबा बॉक्स सेट कर दिया था. दक्षिणी एप्रोच मार्ग और सेट लगभग बनकर तैयार है. उत्तर की तरफ भी जोर शोर से कार्य चल रहा है. जनवरी तक एप्रोच मार्ग के कार्य को भी पूरा कर लिए जाएंगे. लगभग 15 करोड़ से अंडरपास का निर्माण हो रहा है. अंडरपास का निर्माण मार्च 2019 तक पूरा होना था. लेकिन क्रॉसिंग के नीचे नमी होने से 13 मीटर बॉक्स धंस गया, जिसके चलते कार्य पूरा होने में लगभग 1 वर्ष का अधिक समय लग गया है.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः सरसों की खेत में लगाएं पीले ट्रैप, माहू कीटों से होगा बचाव
इससे पहले भी वहां का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से काम में देरी हुई है. शुक्रवार को निरीक्षण करके अधिकारियों से बात भी की है. उन्होंने मार्च के पहले सप्ताह तक अंडरपास बनकर तैयार करने की बात कही है. इस अंडरपास से शहर की लगभग 75 प्रतिशत आबादी को लाभ मिलेगा और 50 प्रतिशत जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल सकेगी.
-रवि किशन, सांसद, सदर