ETV Bharat / state

गोरखपुर: नवजात बच्ची को जन्म देकर रोता छोड़ गई मां - mother left after giving birth

जिले के जैतपुर गांव में खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात बच्ची मिली है. सुबह ग्रामीणों को बच्ची के रोने का शोर सुनाई दिया. ग्रामीणों ने नवजात बच्ची की सूचना सहजनवां थाना क्षेत्र में पुलिस को दी.

नवजात बच्ची को जन्म देकर तड़पता छोड़ कर चली गई मां
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 10:38 PM IST

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के ग्रामीण भोर में नित्यक्रिया के लिए जा रहे थे, कि अचानक उन्हें एक रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई दी. लोगों ने जाकर देखा तो रास्ते में खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात बच्ची पड़ी थी. धीरे-धीरे इसकी चर्चा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने नवजात बच्ची के मिलने की खबर पुलिस को दी.

  • जैतपुर गांव में खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात बच्ची मिली.
  • रात में ही बच्ची को जन्म देकर मां छोड़कर चली गई.
  • ग्रामीणों ने नवजात बच्ची की खबर पुलिस को दी.
  • समय से पुलिस के न पहुंचने पर जैतपुर निवासी रमजान ने बच्ची को अपने भाई मुख्तार को सौंप दी. उनकी कोई औलाद नहीं है.
  • रमजान नवजात बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए पिपरौली पीएचसी ले गए.
  • नवजात बच्ची का वजन कुल 750 ग्राम है बच्ची को.आईसीयू में भर्ती कराया गया.
  • नवजात को देख रहे डॉ. ने बताया बच्ची में सब कुछ नार्मल है थोड़ा अल्प विकसित होने के कारण कमजोर है.

नवजात को अपने साथ एम्बुलेंस से ले गई. जहां बच्ची को बेहतर इलाज की आवश्यकता थी. वहीं बच्ची को सौंपने का काम चाइल्ड केयर के मजिस्ट्रेट की बैठक में तय होता है. इसके लिए लोग ऑनलाइन आवेदन करते हैं.

सुधा, चाइल्ड लाइन की सदस्य

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के ग्रामीण भोर में नित्यक्रिया के लिए जा रहे थे, कि अचानक उन्हें एक रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई दी. लोगों ने जाकर देखा तो रास्ते में खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात बच्ची पड़ी थी. धीरे-धीरे इसकी चर्चा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने नवजात बच्ची के मिलने की खबर पुलिस को दी.

  • जैतपुर गांव में खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात बच्ची मिली.
  • रात में ही बच्ची को जन्म देकर मां छोड़कर चली गई.
  • ग्रामीणों ने नवजात बच्ची की खबर पुलिस को दी.
  • समय से पुलिस के न पहुंचने पर जैतपुर निवासी रमजान ने बच्ची को अपने भाई मुख्तार को सौंप दी. उनकी कोई औलाद नहीं है.
  • रमजान नवजात बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए पिपरौली पीएचसी ले गए.
  • नवजात बच्ची का वजन कुल 750 ग्राम है बच्ची को.आईसीयू में भर्ती कराया गया.
  • नवजात को देख रहे डॉ. ने बताया बच्ची में सब कुछ नार्मल है थोड़ा अल्प विकसित होने के कारण कमजोर है.

नवजात को अपने साथ एम्बुलेंस से ले गई. जहां बच्ची को बेहतर इलाज की आवश्यकता थी. वहीं बच्ची को सौंपने का काम चाइल्ड केयर के मजिस्ट्रेट की बैठक में तय होता है. इसके लिए लोग ऑनलाइन आवेदन करते हैं.

सुधा, चाइल्ड लाइन की सदस्य

Intro:सहजनवां थाना क्षेत्र के जैतपुर पिपरौली मार्ग पर जैतपुर गाँव के ग्रामीण भोर में नित्यक्रिया के लिए जा रहे थे कि अचानक उन्हें एक रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई दी लोगों ने जाकर देखा तो रास्ते में खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात बच्ची पड़ी थीBody:धीरे धीरे इसकी चर्चा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए और 100 नम्बर पर सूचना दिए मौके पर पहुंची 100 नम्बर पुलिस स्थानीय चौकी को सूचित करके चली गई। फिर लोगों ने 1098 पर फोन किया।जहां से उन्होंने कहा अभी हम किसी को भेजते है।समय से किसी के नही पहुंचने पर जैतपुर निवासी रमजान पुत्र इस्लाम ने कहा कि बच्ची को अपने भाई मुख्तार सौंप देंगे उनकी कोई औलाद नहीं है वही इसको पाले पोसेंगे ।Conclusion:रात में ही बच्ची को जन्म देकर कलयुगी मां छोड़कर चली गई।रमजान उसे लेकर प्राथमिक उपचार के लिए पिपरौली पी यच सी ले गए।नवजात बच्ची का वजन कुल 750 ग्राम है।साढ़े छः से सात माह की बच्ची है।आई सी यू में नवजात को रखा गया है।
नवजात को देख रहे डॉ ने बताया की बच्ची में सब कुछ नार्मल है थोड़ा अल्प विकसित के कारण कमजोर है।
मौके पर 1098 चाइल्ड लाइन की सुधा आई और नवजात को अपने साथ एम्बुलेंस से ले गई।सुधा ने बताया कि सबसे पहले इसे बेहतर इलाज की आवश्यकता है जो कराया जाएगा।किसी को बच्ची के सौपने के बारे में कहाकि यह सब चाइल्ड केयर के मजिस्ट्रेट की बैठक में तय होता है।इसके लिए लोग ऑनलाइन आवेदन करते हैं।
मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां बिधानसभा
मो0:- 9621227277
Last Updated : Jun 10, 2019, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.