गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी अब सातवें वेतनमान का लाभ मिलने जा रहा है. इससे वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वेतनमान लागू होने के बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और अन्य संवर्ग के लोगों को तो इसका लाभ मिल गया था, लेकिन शिक्षक इससे वंचित रह गए थे. कुलपति के प्रयासों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया है.
- मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि के शिक्षकों में अब सातवें वेतन का लाभ मिलेगा.
- वेतनमान लागू होने के बाद अब शिक्षकों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
- कुलपति के प्रयास के बाद सीएम ने शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने का आदेश दिया.
- सभी शिक्षकों ने सीएम योगी और कुलपति एसएन सिंह को धन्यवाद दिया.
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना 1967 में हुई थी. करीब 6 साल पहले MMMTU तकनीकी विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित हुआ था. पूर्वांचल में इस विश्वविद्यालय की खास पहचान है. यहां के विद्यार्थी देश-दुनिया में मान बढ़ा रहे हैं. शिक्षण कार्य में लगे शिक्षकों का कहना है कि जब भी वेतनमान लागू होता है, तो उन्हें इसका लाभ मिलने में काफी देरी होती है, लेकिन अब वेतनमान लागू होने से हमें खुशी है. हम कुलपति और मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देते हैं.
कर्मचारियों को तो सातवें वेतन का लाभ प्राप्त हो गया था, लेकिन शिक्षकों को लाभ दिलाने के लिए उनका प्रयास जारी था, जो अब सफल हुआ है. शिक्षक, कर्मचारी खुश होंगे तो विश्वविद्यालय के पठन-पाठन पर भी इसका असर दिखाई देगा.
एसएन सिंह, कुलपति, MMMTU