गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का छठवां स्थापना दिवस समारोह रविवार रात धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह विवि के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में जापानी छात्रों की प्रस्तुति ने हर किसी का दिल जीत लिया. यह छात्र स्टडीज पैकेज के तहत यहां दो माह के लिए अध्ययन के लिये आए हैं.
मनाया गया स्थापना दिवस समारोह
- स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. श्री निवास सिंह ने की.
- मुख्य अतिथि सहित आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन और महामना के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
- अधिष्ठाता प्रो. डीके द्विवेदी ने कहा कि विवि की पिछली छह वर्षों के प्रगति उल्लेखनीय हैं.
- शैक्षणिक क्षेत्र में पिछले छह वर्षों में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं.
- समारोह के मुख्य अतिथि विश्वेश्वरैया प्राविधिक विश्वविद्यालय, बेलगाम (कर्नाटक) के पूर्व कुलपति प्रो. एचपी खिंचा रहे.
- विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गोरखपुर नगर डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल मौजूद रहे.
- ईएनईए, इटली के प्रो. विनोद कुमार शर्मा, एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. केके शुक्ल, आईआईटी खड़गपुर के डीन प्रो. बीएन सिंह भी उपस्थित रहे.
छह साल में विश्वविद्यालय में हुए कई बदलाव
महत्वपूर्ण बदलावों में छह नए विभागों की स्थापना, सात नए पाठ्यक्रमों का आरंभ, तीन पाठ्यक्रमों का एनबीए एक्रीडीटेशन, विवि अनुदान आयोग के 12 (बी) दर्जा दिलाने संबंधी औपचारिकताएं पूरी, च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम अंगीकृत किया जाना, पीएचडी छात्रों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि और 28 संस्थानों के साथ समझौता करार इत्यादि. विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए क्रमशः मालवीय आउटस्टैंडिंग टीचर्स अवार्ड, मालवीय उत्कृष्ट सेवा सम्मान और मालवीय एक्सीलेंट स्टूडेंट अवार्ड शुरू किए गए. 30 नये क्लासरूम, सभी विभागों में सुसज्जित सम्मेलन/ संगोष्ठी कक्ष, स्मार्ट क्लासरूम, नए छात्रावासों का निर्माण और पूर्वनिर्मित छात्रावासों का उच्चीकरण, क्रीड़ा परिसर, नई प्रयोगशालाओं का निर्माण आदि हुआ है.
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ उद्घाटन
इस अवसर पर एमएमएमयूटी और इटालियन शोध संस्थान, ईएनईए द्वारा संयुक्त रूप से ओएनजीसी और आईइइइ यूपी सेक्शन के सहयोग से आयोजित 'एनर्जी, एनवायरनमेंट, एंड मटेरियल साइंसेज' विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन भी हुआ. सम्मेलन के आयोजकीय अध्यक्ष और कुलसचिव डॉ. जीऊत सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन पूरी तरह औद्योगिक और पेशेवर संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के विभिन्न विद्वानों/ शोधार्थियों द्वारा 100 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें ऊर्जा, पर्यावरण और पदार्थ विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श होगा.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: 1 दिसंबर को MMMTU मनाएगा 6वां स्थापना दिवस
ईएनईए, इटली से आए प्रो विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि नए अनुसंधान केवल शोध पत्र प्रकाशित करने के लिए न किए जाएं, बल्कि अनुसंधान का लक्ष्य आम लोगों की समस्याओं को सुलझाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना होना चाहिए. एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. केके शुक्ल ने कहा कि इंजीनियरिंग के छात्रों को डिग्री लेकर नौकरी के पीछे भागने के बजाय अनुसंधान पर फोकस करने, इनोवेटिव बनने, कुछ नया करने और नौकरी देने वाला बनने का प्रयास करने की कोशिश करनी चाहिए.