ETV Bharat / state

एमएलसी धर्मेन्‍द्र सिंह बोले- मिशन 2024 में दर्ज करेंगे बड़ी जीत, यूपी की 75 से अधिक‍ सीटों पर लहराएंगे पताका - यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष

यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी मिलने के बाद एमएलसी डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह ने कहा कि 2014, 2019 से भी बड़ी जीत 2024 में दर्ज करेंगे. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्‍व में नए भारत और नए प्रदेश को मजबूत करेंगे.

एमएलसी
एमएलसी
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:53 AM IST

यूपी बीजेपी प्रदेश उपाध्‍यक्ष डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह का बयान

गोरखपुर: यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी मिलने के बाद गोरखपुर क्षेत्र के निवर्तमान अध्‍यक्ष और एमएलसी डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा का परचम एक बार फिर लहराएगा और पीएम नरेन्‍द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे. साल 2014 और 2019 से बड़ी जीत इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों को देखने को मिलेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्‍व में नए भारत और नए उत्‍तर प्रदेश को वह मजबूत करेंगे.

एमएलसी डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह ने कहा कि भाजपा बूथ स्‍तर पर संगठन को इस तरह से मजबूत बनाने में जुटी है कि अगले 25 सालों तक भाजपा को कोई हिला नहीं सकता है. उन्‍होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 75 से अधिक‍ सीटों पर विजय पताका लहराएगी. उन्होंने कहा कि वे भाजपा यूपी की नई टीम के लिए राष्‍ट्रीय और प्रदेश नेतृत्‍व का धन्‍यवाद देते हैं. जिस तरह से शीर्ष नेतृत्‍व ने उनके ऊपर विश्‍वास जताया है, वह यूपी के भाजपा उपाध्‍यक्ष के रूप में लगातार संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.

बीजेपी के मूल कैडर के कार्यकर्ता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जीवन की शुरुवात करने वाले डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह ने कहा कि भाजपा कैडर बेस आर्गनाइजेशन है. यह कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के बल पर जनता के आशीर्वाद से भाजपा अपनी नींव मजबूत करती जा रही है. यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी के नेतृत्‍व में नई टीम भाजपा के बूथ को 11 की टीम के साथ 20 पन्‍ना प्रमुखों और पन्‍ना समिति तक ले जाकर मजबूत करेंगे. इसके साथ ही ऐसा मजबूत संगठन खड़ा करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 2014 से 2019 में मोदी ने गरीब कल्‍याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया है. उसी तरह 2019 में उन्‍होंने जनआकांक्षाओं को भी पूरा किया. वह चाहे राम मंदिर का मुद्दा हो, धारा 370 का मामला या ट्रिपल तलाक का मुद्दा रहा हो. ये सभी मामले पूरी तरह से ऐतिहासिक हैं.

एमएलसी ने कहा कि वैश्विक दृष्टि से दुनिया के 20 शक्तिशा‍ली राष्‍ट्रों की कमान पीएम मोदी के पास जी-20 के माध्‍यम से आई है. द‍ुनिया के शक्तिशाली राष्‍ट्रों की कतार में खड़ा करने का काम मोदी के नेतृत्‍व में हो रहा है. योगी के नेतृत्‍व में नया उत्‍तर प्रदेश बन रहा है. वह पूरे विश्‍वास के साथ कह सकते हैं कि 2014 और 2019 से बड़ी जीत 2024 में दर्ज करेंगे.

यह भी पढ़ें-UP Politics : जानिए कब होंगे भाजपा संगठन में बचे हुए बदलाव, ये है वजह

यूपी बीजेपी प्रदेश उपाध्‍यक्ष डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह का बयान

गोरखपुर: यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी मिलने के बाद गोरखपुर क्षेत्र के निवर्तमान अध्‍यक्ष और एमएलसी डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा का परचम एक बार फिर लहराएगा और पीएम नरेन्‍द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे. साल 2014 और 2019 से बड़ी जीत इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों को देखने को मिलेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्‍व में नए भारत और नए उत्‍तर प्रदेश को वह मजबूत करेंगे.

एमएलसी डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह ने कहा कि भाजपा बूथ स्‍तर पर संगठन को इस तरह से मजबूत बनाने में जुटी है कि अगले 25 सालों तक भाजपा को कोई हिला नहीं सकता है. उन्‍होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 75 से अधिक‍ सीटों पर विजय पताका लहराएगी. उन्होंने कहा कि वे भाजपा यूपी की नई टीम के लिए राष्‍ट्रीय और प्रदेश नेतृत्‍व का धन्‍यवाद देते हैं. जिस तरह से शीर्ष नेतृत्‍व ने उनके ऊपर विश्‍वास जताया है, वह यूपी के भाजपा उपाध्‍यक्ष के रूप में लगातार संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.

बीजेपी के मूल कैडर के कार्यकर्ता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जीवन की शुरुवात करने वाले डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह ने कहा कि भाजपा कैडर बेस आर्गनाइजेशन है. यह कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के बल पर जनता के आशीर्वाद से भाजपा अपनी नींव मजबूत करती जा रही है. यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी के नेतृत्‍व में नई टीम भाजपा के बूथ को 11 की टीम के साथ 20 पन्‍ना प्रमुखों और पन्‍ना समिति तक ले जाकर मजबूत करेंगे. इसके साथ ही ऐसा मजबूत संगठन खड़ा करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 2014 से 2019 में मोदी ने गरीब कल्‍याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया है. उसी तरह 2019 में उन्‍होंने जनआकांक्षाओं को भी पूरा किया. वह चाहे राम मंदिर का मुद्दा हो, धारा 370 का मामला या ट्रिपल तलाक का मुद्दा रहा हो. ये सभी मामले पूरी तरह से ऐतिहासिक हैं.

एमएलसी ने कहा कि वैश्विक दृष्टि से दुनिया के 20 शक्तिशा‍ली राष्‍ट्रों की कमान पीएम मोदी के पास जी-20 के माध्‍यम से आई है. द‍ुनिया के शक्तिशाली राष्‍ट्रों की कतार में खड़ा करने का काम मोदी के नेतृत्‍व में हो रहा है. योगी के नेतृत्‍व में नया उत्‍तर प्रदेश बन रहा है. वह पूरे विश्‍वास के साथ कह सकते हैं कि 2014 और 2019 से बड़ी जीत 2024 में दर्ज करेंगे.

यह भी पढ़ें-UP Politics : जानिए कब होंगे भाजपा संगठन में बचे हुए बदलाव, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.