गोरखपुर: चौरी-चौरा की मुख्य समस्या को सदन में सरकार के समक्ष रखने पर बीजेपी विधायक संगीता यादव की सराहना हो रही है. चौरी-चौरा की बीजेपी विधायक संगीता यादव ने कछार क्षेत्र में तटबंधों की मरम्मत के अलावा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में जाने वाले मुख्य मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास का मामला भी सदन में रखा है. इसके बाद नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता सहित व्यापारियों ने विधायक संगीता यादव को स्थानीय समस्या पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद दिया है.
चेयरमैन ने स्थानीय विधायक को दिया धन्यवाद
इस पर स्थानीय व्यपारियों और चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने ईटीवी भारत के माध्यम से स्थानीय विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा है कि मुंडेरा बाजार चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित गांवों का मुख्य बाजार है. इसके अलावा मुंडेरा बाजार में कई विद्यालयों के साथ-साथ निजी कोचिंग संस्थान भी मौजूद हैं. क्षेत्र का सरकारी हॉस्पिटल भी मुंडेरा बाजार में स्थित है. ऐसे में रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के आवागमन के समय कई बार घण्टों जाम लग जाता है, जिससे व्यापारियों को परेशानी तो होती ही है, वहीं दूसरी तरफ सबसे अधिक दिक्कत रास्ते में समय से सरकारी हॉस्पिटल पर लोगों के न पहुंच पाने से और समय पर ठीक ढंग से मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है.
ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी विधायक संगीता यादव ने कहा है कि मुंडेरा बाजार के अंडरपास के आलवा तटबंधों की मरम्मत के लिए वह चिंतित रहती हैं. तटबंधों की मरम्मत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि गोर्रा नदी में सबसे अधिक कटान वाली जगह पर नदी की धारा मोड़ने का कार्य चल रहा है.