गोरखपुर: जिले के दाउदपुर जनता भारती विद्यालय के 350 नंबर बूथ पर परिवार के साथ मतदान करने आए नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि रवि किशन सोने पर सुहागे की तरह हैं, इनकी आभूषणों की चमक सभी को चौंधिया देगी.
डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा मीडिया से बातचीत के अंश
- ऐतिहासिक मार्जिन से हम लोग लोकसभा ही नहीं बल्कि प्रदेश में 70 सीटें जीतेंगे.
- नागरिकों का ऐसा उत्साह पिछले चार-पांच चुनाव में हम लोगों ने नहीं देखा, जबकि 2014 जिसे सबसे बड़ा चुनाव कहा गया.
- मैं वस्तुतः 14 से अधिक लहर 19 में देख रहा हूं, लंबी-लंबी लाइनों में लोग खड़े हैं, यह बहुत ही उत्साहजनक है.
- लोकतंत्र के लिए एक व्यक्ति जब अपना सब कुछ डुबा करके सेवा करता है, तो नागरिक कैसे उसके साथ खड़े होते हैं. आज बहुत सारे लोगों का मुंह बंद हो जाएगा.
- जिन लोगों ने गठजोड़ और जातिवादी समीकरणों और मजहबी राजनीति को अपना तंत्र और मंत्र बनाया था.
- उनको अपने वजूद को बचाने के लिए सकारात्मक राजनीति की ओर आना पड़ेगा, नकारात्मक राजनीति से अब यह देश नियंत्रित नहीं होगा.
- मैं कहूंगा कि रवि किशन सोने में सुहागा की तरह हैं और इनकी आभूषणों की चमक सबकी आंखों को चौंधिया देने वाली है.