गोरखपुर: सीएए को लेकर प्रदेश के कई जिले में पिछले दिनों हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसके बाद फिलहाल स्थिति सामान्य है. इसी कड़ी में गुरूवार को विधायक संगीता यादव के साथ ही तहसीलदार रत्नेश तिवारी और कई अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान विधायक संगीता यादव ने क्षेत्र की कई मस्जिदों पर जाकर लोगों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से बचने की अपील की.
सीएए को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहें
- विधायक ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि नागरिकता कानून किसी भी भारतीय के खिलाफ नहीं है.
- सीएए के खिलाफ जो प्रदर्शन हो रहा है, उसकी हम निंदा करते है. वर्तमान समय शांति, एकता और आपसी सौहार्द बनाए रखने का है.
- किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें. लोगों से अपील की गई कि सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान और आम जीवन को प्रभावित करना ठीक नहीं है.
- क्षेत्र में धारा 144 लगी हुई है, यह कार्यक्रम नगर पंचायत मुंडेरा बाजार सथरी के अलावा कई जगहों पर आयोजित किया गया.
- इस दौरान सीओ रचना मिश्रा, नायब तहसीलदार अलका सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
सरकार का उद्देश्य भाई चारे और समभाव का है, सबका साथ सबका विकास का है. इसको अन्य राजनीतिक पार्टियां दूषित कर रही हैं. इसी सिलसिले में स्थानीय अधिकारियों के साथ जनता के बीच जाकर एक सकारात्मक प्रयास किया गया है कि कैसे चौरीचौरा में शांति बनाए रखी जाए.
संगीता यादव, विधायक