गोरखपुर: राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेहाता के नजदीक ट्रांसपोर्ट नगर में एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना सामने आई है. पंजाब के अमृतसर निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह झोले में जेवरात लेकर आ रहे थे तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पीछे से असलहा सटा कर व्यापारी का झोला लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना सोना कारोबारियों को देकर और अपनी आपबीती बताई.
![gorakhpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gor-01-45-million-jewels-robbed-photo-upc10035_03032021080314_0303f_1614738794_345.jpg)
व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दिया कि एक स्वर्ण कारोबारी के साथ 45 लाख की लूट हो गई है, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश डी राव मोदक, एसएसपी योगेंद्र कुमार समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई. पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
![gorakhpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gor-01-45-million-jewels-robbed-photo-upc10035_03032021080314_0303f_1614738794_500.jpg)
पीड़ित ने बताया कि-
पीड़ित शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से गोरखपुर में सोने का कारोबार कर रहा है. वह राधेश्याम धर्मशाला हलसीगंज में ठहरता है. वह आज खलीलाबाद से चलकर गोरखपुर पहुंचा. नौसढ से वह पैदल ही आ रहा था कि पीछे से स्कूटी सवार आए दो बदमाश उसका जेवरात से भरा झोला लेकर फरार हो गए, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये होगी.
एसएसपी जोगिंदर कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीओ कैंट, सीओ कोतवाली क्राइम ब्रांच को लगाया गया है. जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा. घटना के खुलासे के लिए खलीलाबाद पुलिस की भी मदद ली जाएगी.