गोरखपुरः गगहा थाना क्षेत्र में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की की गांव के ही युवक ने हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया. बताया जा रहा है गुरुवार को नाबालिग को साथ लेकर जयवीर मछली पकड़ने गया, लेकिन शाम को जयवीर अकेले ही आया. जब नाबालिग के घर वालों ने जयवीर से नाबालिग लड़की के बारे में पूछा तो उसके कहा वह पहले ही वहां से निकल चुकी थी. इसके बाद देर रात तक नाबालिग को उसके घर वाले तलाशते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
पुलिस से पूछताछ में कबूला गुनाह
देर रात तक जब नाबालिग की कहीं पता नहीं चला, तो पीड़ित परिजनों ने इसकी जानकारी गगहा थाने में दी. इसके बाद गगहा पुलिस ने युवक को पकड़कर उसके साथ कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल लिया.
हत्या के बाद शव को नदी में बहाया
पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिग की हत्या कर दी है और शव को बोरे में भरकर बेलकूर-कोठा के बीच राप्ती नदी में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के शव की तलाश शुरू कर दी है, जिसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
हत्या से पहले रेप की आशंका
पुलिस ने नाबालिग के शव की तलाश शुरू कर दी है, जिसके लिए गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है. फिलहाल पुलिस ने रेप की आशंका को भी खारिज नहीं किया है. आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग के साथ रेप के बाद आरोप को छिपाने के लिए आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.