ETV Bharat / state

गोरखपुर: तुर्रा नाले में डूबने से छः वर्षीय मासूम की मौत - गोरखपुर की ताजा खबरें

यूपी के गोरखपुर के अमवां गांव के किनारे स्थित तुर्रा नाले में डूबने से एक छः वर्षीय मासूम की मौत हो गई. इससे पहले विगत मंगलवार को फुलवरिया गांव के इरशाद तथा शनिवार को भटहट के धीरज शर्मा की भी इसी नाले में डूबने से मौत हो चुकी है.

मृतक 6 वर्षीय मासूम रोहन.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:41 PM IST

गोरखपुर: मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के अमवा गांव का है. जहां बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे 6 वर्षीय मासूम की गांव के किनारे स्थित तुर्रा नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि रोहन घर से शौच के लिए निकला था. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परीजनों ने उसको तलाश करना शुरु किया. काफी तलाश के बाद रोहन का शव नाले में तैरता हुआ मिला. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.

etv bharat
मौत का पर्याय बना तुर्रा नाला.

मौत का पर्याय बना तुर्रा नाला-

  • गुरुवार की सुबह अमवा गांव निवासी रविंद्र कुमार का 6 वर्षीय पुत्र घर से बाहर गया था.
  • रोहन करीब आठ बजे गांव के किनारे स्थित तुर्रा नाले की ओर शौच के लिए गया था.
  • काफी देर बाद भी जब रोहन घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की.
  • मासूम की तलाश कर रहे परिजनों को नाले में तैरती हुई रोहन की लाश मिली.
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक रोहन का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था और वह गूंगा भी था.
  • रोहन गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र था.

गोरखपुर: मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के अमवा गांव का है. जहां बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे 6 वर्षीय मासूम की गांव के किनारे स्थित तुर्रा नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि रोहन घर से शौच के लिए निकला था. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परीजनों ने उसको तलाश करना शुरु किया. काफी तलाश के बाद रोहन का शव नाले में तैरता हुआ मिला. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.

etv bharat
मौत का पर्याय बना तुर्रा नाला.

मौत का पर्याय बना तुर्रा नाला-

  • गुरुवार की सुबह अमवा गांव निवासी रविंद्र कुमार का 6 वर्षीय पुत्र घर से बाहर गया था.
  • रोहन करीब आठ बजे गांव के किनारे स्थित तुर्रा नाले की ओर शौच के लिए गया था.
  • काफी देर बाद भी जब रोहन घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की.
  • मासूम की तलाश कर रहे परिजनों को नाले में तैरती हुई रोहन की लाश मिली.
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक रोहन का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था और वह गूंगा भी था.
  • रोहन गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र था.
Intro:जनपद के अमवां गांव के किनारे स्थित तुर्रा नाले में डूबने से एक छः वर्षीय बालक की मृत हो गई. बतादें इससे पहले विगत मंगलवार को फुलवरिया गांव के इरशाद तथा शनिवार को भटहट के धीरज शर्मा की पानी में डूबने से मौत होचुका है. जलासय में भरा पानी इनदिनों कुछ लोगों के लिए मौत का कारण बन गया.

वृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे पिपराइच इलके के एक गांव में कक्षा एक के छात्र का, गांव के किनारे स्थित तुर्रा नाले में डूबने से उसकी मृत हो गई। परीजनों ने बताया कि रोहन घर से शौच के लिए निकला था। काफि देर बाद जब घर नही लौटा तब परीजन उसकी तलाश शुरु किए. इस दौरान रोहन का शव नाले में तैरता हुआ मिला. परीजन उसका अंतिम संस्कार कर दिए।Body:प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिपराइच थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी रविंद्र कुमार का 6 वर्षीय पुत्र रोहन गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के किनारे स्थित तुर्रा की ओर शौच के लिए गया था। घंटों बाद जब रोहन घर वापस नही लौटा तब परीजन उसकी खोज बीन शुरु कर दिए. रोहन की तलाश कर रहे परीजनों को पानी में तैरती हुई लाश मिली. जैसे ही गांव में उसके मौत की सूचना मिली शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक रोहन का दिमागी संतुलन ठीक नही तथा गूंगा भी था। गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र था, कभीकभार पढ़ने जाया करता था।Conclusion:इसी क्रम में गत मंगलवार को गुलरिहा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी इम्तियाज का पुत्र इरशाद 16 वर्ष, फुलवरिया और पढोसी गांव असरफपुर के बीच स्थित नाले में भरा लबालब पानी में गांव के ही कुछ किशोरों के साथ नहा रहा था. बगल में स्थित तालाब में फिसल कर गिरने से डूब गया. पानी में डूबने से ही उसकी मृत हो गई.
ठीक इसी प्रकार जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बा निवासी मुन्शी शर्मा का पुत्र धीरज शर्मा अपने मित्रों के साथ कहीं गया था शनिवार की शाम उन्ही के साथ बाईक से घर लौट रहा था. रास्ते में पिपराइच थाना क्षेत्र के समस्तपुर मुडिला पुल के पास सड़क के ऊपर बह रहे पानी में बाईक अनियंत्रित हो कर गिर गई. पानी के बहाव में डूबने से सूरज शर्मा की मौत हो गई थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.