गोरखपुर: मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के अमवा गांव का है. जहां बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे 6 वर्षीय मासूम की गांव के किनारे स्थित तुर्रा नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि रोहन घर से शौच के लिए निकला था. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परीजनों ने उसको तलाश करना शुरु किया. काफी तलाश के बाद रोहन का शव नाले में तैरता हुआ मिला. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gor-01-nalemendubnesetinkimaut-photo3-upc10039_19072019051539_1907f_1563493539_730.jpg)
मौत का पर्याय बना तुर्रा नाला-
- गुरुवार की सुबह अमवा गांव निवासी रविंद्र कुमार का 6 वर्षीय पुत्र घर से बाहर गया था.
- रोहन करीब आठ बजे गांव के किनारे स्थित तुर्रा नाले की ओर शौच के लिए गया था.
- काफी देर बाद भी जब रोहन घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की.
- मासूम की तलाश कर रहे परिजनों को नाले में तैरती हुई रोहन की लाश मिली.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक रोहन का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था और वह गूंगा भी था.
- रोहन गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र था.