गोरखपुर : प्रदेश के वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने रविवार को गोरखपुर के औचक दौरे के दौरान निर्माणाधीन शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश का सबसे खूबसूरत चिड़ियाघर पूर्वांचल के लोगों को सौगात के रूप में मिलेगा. मुख्यमंत्री जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे.
'जल्द होगा उद्घाटन'
निरीक्षण के बाद वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि जो कमियां रह गई है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री को इसके बाद में जाकर अवगत कराएंगे और उद्घाटन की तारीख तय करेंगे. मुख्यमंत्री खुद चाहते हैं कि चिड़ियाघर का जल्दी उद्घाटन हो जाए.
'इको टूरिज्म का गढ़ बनता जा रहा है पूर्वांचल'
वन मंत्री ने कहा कि गोरखपुर और पूर्वांचल इको टूरिज्म का हब बनता जा रहा है. लाखों की संख्या में हर साल यहां विदेशी पर्यटक आते हैं और कुशीनगर व नेपाल के साथ लुंबिनी जाते हैं. यहां पर आएंगे और रामगढ़ ताल और चिड़ियाघर देखेंगे. इस तरह की परियोजना तैयार होने जा रही है.
'69 प्रजाति के होंगे जीव-जंतु'
वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि गोरखपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा और खूबसूरत चिड़िया घर बनने जा रहा है. वह इंतजार की घड़ी अब खत्म होने जा रही है. यहां के लोगों को बधाई दूंगा. उन्होंने कहा कि जितनी उत्सुकता मीडिया ने दिखाया और उत्साहवर्धन किया है, उसी हौसले की वजह से इसे इतनी जल्दी पूरा करने का काम तेजी के साथ चला है. चिड़ियाघर में जानवरों को ध्यान में रखते हुए इनके बाड़े को डिजाइन किया गया है. यहां पर 387 जानवर होंगे.