गोरखपुर: लॉकडाउन की वजह से मजदूर वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासी मदूर संक्रमण से भयभीत होकर अपने घरों को पलायन कर रहे हैं. घर को जा रहे श्रमिकों ने बताया कि अब वह अन्य प्रदेशों में जाकर काम नहीं करेंगे. अपने ही गांव घर में रहकर खेती-बाड़ी का कार्य कर अपना और अपने परिवार का जीवनयापन करेंगे.
मलिकों ने नहीं की मजदूरों की मदद
पैसा कमाने के चक्कर में दूसरे प्रदेश में जाकर दिन रात मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है. इन श्रमिकों को अपने मालिकों से मदद की उम्मीद थी, लेकिन मालिकों ने मजदूरों को दो वक्त की रोटी तक नहीं दी.
अन्य प्रदेशों में जाकर नहीं करेंगे काम
वहीं गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वडोदरा से आ रहे कुछ मजदूरों ने साफ-साफ बोल दिया कि अब हम दोबारा बाहर जा कर काम नहीं करेंगे. अपने ही गांव में रह कर रोजी-रोटी का जुगाड़ करेंगे.