गोरखपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर में रोड शो करने पहुंचे. यह रोड शो टाउन हॉल चौराहे से शुरू हुआ जो जिला अस्पताल, घोष कंपनी चौराहा, रेती चौक, नखास चौक, बक्सीपुर चौराहा, अलीनगर बाजार और फिर विजय चौक पर जाकर समाप्त हो गया. यह दूरी करीब ढाई किलोमीटर की रही.
अमित शाह के रोड शो की खास बातें
- रोड शो में सीएम योगी और पार्टी प्रत्याशी रवि किशन भी शामिल हुए.
- इस रोड शो में डॉ महेंद्र सिंह, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह समेत संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन और तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
- अमित शाह के इस रोड को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी. पूरे मार्ग को भाजपा के रंग के गुब्बारों से सजाया गया.
- पार्टी के कार्यकर्ता 'एक बार फिर मोदी सरकार' के स्लोगन भरे टीशर्ट को पहनकर ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरक रहे.
- महिला कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह था. शहर के लोगों ने सड़कों के किनारे, छतों के ऊपर से इस रोड शो का भरपूर आनंद उठाया.
- रोड शो के दौरान अमित शाह पर लोगों ने फूलों की वर्षा की.
- अमित शाह ने भी लोगों के सम्मान में उनकी तरफ फूल उछाले और लोगों से समर्थन मांगा.