ETV Bharat / state

अंत्येष्टि स्थल के लिए शुरू होगा गैस आधारित प्लांट

गोरखपुर जिले में सोमवार को महापौर सीताराम जायसवाल ने राप्ती नदी के तट पर बने अंत्येष्टि स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही सीएम योगी से बात कर इसका लोकार्पण कराया जाएगा. अधिकारियों को 15 दिसंबर से पहले बचे हुए कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए गए.

15 दिसंबर के पूर्व पूरा होगा कार्य.
15 दिसंबर के पूर्व पूरा होगा कार्य.
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 3:13 PM IST

गोरखपुर: जिले में बहुत जल्द राप्ती नदी के तट पर अंत्येष्टि के लिए बने गैस आधारित प्लांट को शुरू किया जाएगा. साथ ही लकड़ी से भी अंत्येष्टि का आधुनिक प्लांट बनाया जा रहा है, जिससे कम खर्च और कम समय में शव का अंतिम संस्कार हो सकेगा. महापौर सीताराम जायसवाल ने उप सभापति अजय राय और मुख्य अभियंता सुरेश चन्द के साथ राजघाट स्थित आधुनिक अंत्येषिट स्थल का निरीक्षण किया.

महापौर ने गैस एवं लकड़ी दोनों विधियों से शीघ्र दाह-संस्कार करने के लिए बनाए गए आधुनिक अंत्येषिट स्थल को जल्द चालू करने के निर्देश दिए. अंत्येष्टि स्थल के आस-पास पेड़-पौधे आदि लगाकर ग्रीन जोन बनाने और अंत्येष्टि स्थल पर जाने के मुख्य मार्ग से अवैध कब्जा हटाकर वृहद पार्किंग का निर्माण कराने के भी निर्देश दिए गए. महापौर ने कहा कि महानगरवासियों के सहयोग से भगवान शिव की मूर्ति की स्थापना की जाएगी.

प्रदूषण नहीं होगा, कम खर्च में हो जाएगा अंतिम संस्कार
महापौर ने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि महानगरवासियों को जागरूक करने के लिए बड़े-बडे होर्डिंग बोर्ड आदि लगवाए जाएं, जिससे नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा सके. आधुनिक मशीन से शवदाह कराने के दौरान जो धुंआ निकलता है, उसे मशीन से पानी बना दिया जाता है. इस विधि से कम धनराशि में दाह संस्कार भी हो जाएगा. साथ ही पर्यावरण को दूषित होने से भी बचाया जा सकेगा. महापौर ने निर्देशित किया कि अंत्येष्टि के लिए आने वाले व्यक्तियों के बैठने के लिए 4-4 फीट छोड़कर पत्थर की बेंच दोनों तरफ बनवाई जाएं, जिससे अंत्येष्टि में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

अंतेष्टि स्थल से अवैध कब्जों को मुक्त करने का आदेश
महापौर ने अंतेष्टि स्थल का संचालन करने वाली संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी छोटे-मोटे कार्य बचे हैं, उन्हें 15 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लें. साथ ही गैस प्रवाहित करने वाली पाइपों का सम्बन्धित संस्था से जांच कराकर सही होने का सर्टिफिकेट प्राप्त करें, जिससे शव दाह कराने में किसी प्रकार की समस्या न आए. महापौर ने कहा कि जल्द सीएम योगी से बात कर अंत्येष्टि स्थल का लोकार्पण कराया जाएगा.

अंतिम संस्कार में आने वालों के लिए बनाए जाए पार्किंग स्थल
महापौर ने कहा कि अंतेष्टि स्थल के आस-पास की भूमि पर अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए एसडीएम सदर और भूमि सम्पत्ति अधिकारी के माध्यम से जांच कराई गई और कब्जा हटवाने और सड़क चौड़ीकरण कर पार्किंग स्थल का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ उप सभापति अजय राय, मुख्य अभियंता सुरेश चन्द, पीए आरिफ सिद्दीकी, सहायक अभियंता एसबी तिवारी, दिग्विजय शुक्ला, गायत्री पारिवार के लोग, अवर अभियंता और अंत्येष्टि स्थल का संचालन करने वाले अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

गोरखपुर: जिले में बहुत जल्द राप्ती नदी के तट पर अंत्येष्टि के लिए बने गैस आधारित प्लांट को शुरू किया जाएगा. साथ ही लकड़ी से भी अंत्येष्टि का आधुनिक प्लांट बनाया जा रहा है, जिससे कम खर्च और कम समय में शव का अंतिम संस्कार हो सकेगा. महापौर सीताराम जायसवाल ने उप सभापति अजय राय और मुख्य अभियंता सुरेश चन्द के साथ राजघाट स्थित आधुनिक अंत्येषिट स्थल का निरीक्षण किया.

महापौर ने गैस एवं लकड़ी दोनों विधियों से शीघ्र दाह-संस्कार करने के लिए बनाए गए आधुनिक अंत्येषिट स्थल को जल्द चालू करने के निर्देश दिए. अंत्येष्टि स्थल के आस-पास पेड़-पौधे आदि लगाकर ग्रीन जोन बनाने और अंत्येष्टि स्थल पर जाने के मुख्य मार्ग से अवैध कब्जा हटाकर वृहद पार्किंग का निर्माण कराने के भी निर्देश दिए गए. महापौर ने कहा कि महानगरवासियों के सहयोग से भगवान शिव की मूर्ति की स्थापना की जाएगी.

प्रदूषण नहीं होगा, कम खर्च में हो जाएगा अंतिम संस्कार
महापौर ने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि महानगरवासियों को जागरूक करने के लिए बड़े-बडे होर्डिंग बोर्ड आदि लगवाए जाएं, जिससे नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा सके. आधुनिक मशीन से शवदाह कराने के दौरान जो धुंआ निकलता है, उसे मशीन से पानी बना दिया जाता है. इस विधि से कम धनराशि में दाह संस्कार भी हो जाएगा. साथ ही पर्यावरण को दूषित होने से भी बचाया जा सकेगा. महापौर ने निर्देशित किया कि अंत्येष्टि के लिए आने वाले व्यक्तियों के बैठने के लिए 4-4 फीट छोड़कर पत्थर की बेंच दोनों तरफ बनवाई जाएं, जिससे अंत्येष्टि में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

अंतेष्टि स्थल से अवैध कब्जों को मुक्त करने का आदेश
महापौर ने अंतेष्टि स्थल का संचालन करने वाली संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी छोटे-मोटे कार्य बचे हैं, उन्हें 15 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लें. साथ ही गैस प्रवाहित करने वाली पाइपों का सम्बन्धित संस्था से जांच कराकर सही होने का सर्टिफिकेट प्राप्त करें, जिससे शव दाह कराने में किसी प्रकार की समस्या न आए. महापौर ने कहा कि जल्द सीएम योगी से बात कर अंत्येष्टि स्थल का लोकार्पण कराया जाएगा.

अंतिम संस्कार में आने वालों के लिए बनाए जाए पार्किंग स्थल
महापौर ने कहा कि अंतेष्टि स्थल के आस-पास की भूमि पर अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए एसडीएम सदर और भूमि सम्पत्ति अधिकारी के माध्यम से जांच कराई गई और कब्जा हटवाने और सड़क चौड़ीकरण कर पार्किंग स्थल का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ उप सभापति अजय राय, मुख्य अभियंता सुरेश चन्द, पीए आरिफ सिद्दीकी, सहायक अभियंता एसबी तिवारी, दिग्विजय शुक्ला, गायत्री पारिवार के लोग, अवर अभियंता और अंत्येष्टि स्थल का संचालन करने वाले अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.