गोरखपुर: मिस इंडिया 2020 की पहली रनरअप गोरखपुर की मान्या सिंह को चुना गया है. मान्या सिंह का जीवन बेहद संघर्ष भरा रहा है. मान्या के लिए मिस इंडिया का ताज जीतना नामुमकिन जैसा था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इसे मुमकिन कर दिखाया. मान्या के पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं और वो खुद अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दिन रात मेहनत करती थीं. मिस इंडिया में भाग लेने से पहले मान्या ने मिस यूपी का खिताब अपने नाम किया था.
मान्या सिंह गोरखपुर के देवरिया से आती हैं. मिस इंडिया रनरअप का ताज जीतने के बाद मान्या ने खुद इस बात का खुलासा किया कि एक वक्त था जब उनके पास खाना तक नहीं हुआ करता था. एक रिक्शा चालक की बेटी होने के कारण मुझे स्कूल जाने का मौका नहीं मिला क्योंकि मैंने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था.
मान्या के पिता में ऑटो चलाते है. दिसंबर 2020 में मान्या मिस उत्तर प्रदेश चुनी गईं. फिर उसके बाद लॉकडाउन में स्कूल बंद होने की वजह से मुंबई चली गईं. वहां वह मिस इंडिया चुनी गईं. उनकी इस सफलता पर उनके में खुशी का माहौल है.