गोरखपुर: जिले का रामगढ़ ताल थाना लगातर सुर्खियों में बना रहता है. यहां हाल ही में हुआ मनीष गुप्ता हत्याकांड का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था, तभी एक बार फिर कुछ दबंगों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. थाना क्षेत्र के वरदायनी मॉडल शाप पर काम करने वाले मनीष प्रजापति नाम के कर्मचारी को दबंगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मामले में एसएचओ के.के. राणा को लाइनहाजिर कर दिया गया है.
कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के 72 घंटे के अंदर ही रामगढ़ताल इलाके में दूसरी हत्या भी पीट-पीटकर की गई, लेकिन इस हत्या की कहानी कुछ अलग है. यहां शराब पीने के दौरान पैसे की लेनदेन में मॉडल शॉप के वेटर मनीष प्रजापति की लाठी डंडे से पीट-पीटकर बदमाशों ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
मध्य प्रदेश का रहने वाला मृतक 25 वर्षीय मनीष प्रजापति रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में वरदानी मॉडल शॉप की कैंटीन में बतौर कर्मचारी काम करता था. गुरुवार की रात यहां कुछ युवक शराब पीने पहुंचे. मनबढ़ों ने मनीष प्रजापति को आर्डर दिया. कहा जा रहा है कि आर्डर देने में लेट होने पर युवकों और मनीष की कहासुनी होने लगी.
इस बीच वहां दूसरा कर्मचारी रघु भी आ गया बीच-बचाव करने लगा. जानकारी के मुताबिक करीब 6 युवकों ने दोनों कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी. मनबढ़ों ने दोनों को मिलकर इतनी बुरी तरह पीटा कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि रघु की हालत गंभीर बताई जा रही है. मॉडल शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि पैसे के लेनदेन के विवाद में कुछ लोगों ने मॉडल शॉप में काम करने वाले वेटर को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसे उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. मॉडल शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान कराई जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-
#gorakhpurpolice
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) October 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
थाना रामगढ़ताल में मॉडल शॉप की घटना में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है । घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है । शेष अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर अभियुक्तो पर रासुका की कार्यवाही की जाएगी ।@IPS_VipinTada @dgpup @AdgGkr
">#gorakhpurpolice
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) October 1, 2021
थाना रामगढ़ताल में मॉडल शॉप की घटना में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है । घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है । शेष अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर अभियुक्तो पर रासुका की कार्यवाही की जाएगी ।@IPS_VipinTada @dgpup @AdgGkr#gorakhpurpolice
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) October 1, 2021
थाना रामगढ़ताल में मॉडल शॉप की घटना में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है । घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है । शेष अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर अभियुक्तो पर रासुका की कार्यवाही की जाएगी ।@IPS_VipinTada @dgpup @AdgGkr
इस मामले में आज शुक्रवार को गोरखपुर पुलिस ने ट्वीट कर कार्रवाई करने की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक थाना रामगढ़ताल में मॉडल शॉप की घटना में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है. घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शेष अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर अभियुक्तों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Manish Gupta murder case : सीएम योगी ने मीनाक्षी को दी सरकारी नौकरी, केडीए में मिलेगी तैनाती